कांग्रेस सरकार के झूठे हैं सारे दावे पुनः चुनाव आ गया पर पट्टे से वंचित है नवागांव के वार्डवासी -शमसुल आलम

कांग्रेस सरकार के झूठे हैं सारे दावे पुनः चुनाव आ गया पर पट्टे से वंचित है नवागांव के वार्डवासी -शमसुल आलम

कांग्रेस सरकार के झूठे हैं सारे दावे पुनः चुनाव आ गया पर पट्टे से वंचित है नवागांव के वार्डवासी -शमसुल आलम

कांग्रेस सरकार के झूठे हैं सारे दावे पुनः चुनाव आ गया पर पट्टे से वंचित है नवागांव के वार्डवासी -शमसुल आलम


आज नवागांव के वार्डवासी पट्टा बनवाने जे सी सी जे जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट साथ ही साथ जिलाधीश के नाम डिप्टी कलेक्टर प्रतिमा ठाकरे मैडम को ज्ञापन सौंपा। 

जे सी सी जे जिला अध्यक्ष शमशुल आलम ने बताया की कांग्रेस सरकार झूठे दावे कर रही है कुछ माह पूर्व पिछले वर्ष नगर निगम महापौर द्वारा जनसभा की गई थी जिसमें वार्ड वासियों ने अपनी समस्या कि उनके पास पट्टा अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है बताई थी तथा पट्टे की मांग को लेकर आवेदन दिया था पर सिर्फ झूठा दिलासा ही उनके हाथ लगा जिसके फलस्वरूप तंग आकर उन्होंने जेसीसी जे जिलाध्यक्ष शमसुल आलम से मदद की गुहार लगाई , जिस पर आज शमशुल आलम वार्ड वासियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा डिप्टी कलेक्टर से मुलाकात की जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने जल्द से जल्द पट्टा दिलवा देने का आश्वासन दिया है इसके फलस्वरूप सभी वार्ड वासी नजूल विभाग जाकर अपना अपना आवेदन जमा किए। 

एक वर्ष पूर्व जे सी सी जे जिला अध्यक्ष शमसुल आलम ने ही निर्णायक आंदोलन कर वार्ड वासियों का पट्टा दिलवाया था।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ ब्लॉक अध्यक्ष देव सिन्हा, उपाध्यक्ष संदीप मंडले, टाकेस्वर साहू,संदीप सूर्यवंशी,नमन पटेल साथ ही साथ वार्डवासियों में से मुख्य रूप से राजकुमारी वैष्णव,रेखा देवांगन,तुकेश्वर साहू , अन्नू भार्गव,शकुन यादव,चंदूलाल ,समारू यादव आदि वार्डवासी उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3