21 व 22 मार्च को आयोजित भारतीय नववर्ष में सभी समाजो की समान भागीदारी के लिये सामाजिक संगठनों की बैठक हुई....

21 व 22 मार्च को आयोजित भारतीय नववर्ष में सभी समाजो की समान भागीदारी के लिये सामाजिक संगठनों की बैठक हुई....

21 व 22 मार्च को आयोजित भारतीय नववर्ष में सभी समाजो की समान भागीदारी के लिये सामाजिक संगठनों की बैठक हुई....

21 व 22 मार्च को आयोजित भारतीय नववर्ष में सभी समाजो की समान भागीदारी के लिये सामाजिक संगठनों की बैठक हुई.... 


                      
ईश्वरीय सनातन संस्कृति व समृद्ध विरासत के प्रतीक भारतीय नववर्ष को ऐतिहासिक व भव्य रूप से मनाने हेतु सर्व समाज समरसता समिति द्वारा आयोजन में व्यक्ति व्यक्ति, परिवार परिवार और समाज समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सनातन धर्म परंपरा के संवाहक नगर के सभी जाति संगठनों की आज दिनांक 17/03/23 दिन - शुक्रवार को संध्या 4 बजे स्थान श्री जलाराम मंदिर में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई थी |  

उक्त बैठक में अमूमन नगर के सभी समाज प्रमुखों ने भाग लिया | उपस्थित समाज प्रमुखों के द्वारा खुलकर नववर्ष के सम्बन्ध में अपने विचार व सुझाव प्रस्तुत किया गया| सबने एकमत से आगामी भारतीय नववर्ष को बहुत धूमधाम से मनाने पर जोर दिया| विशेषतः 21 मार्च को दल्ली राजहरा और चिखलाकसा के 100 स्थानों पर आयोजित होने वाले सामूहिक भारत माता की आरती व दीपोत्सव के आयोजन में बढ़ चढ़कर भागीदारी देने की बात कही गई|


इस वर्ष सर्व समाज समरसता समिति द्वारा सनातन धर्म संस्कृति से सरोकार रखने वाले सभी जाति संगठनों से अपने अपने सामाजिक भवनों मे भी भारत माता की आरती कर दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया गया|
इसके अलावा सभी समाज के सदस्यों से भारतीय नववर्ष के सफल आयोजन हेतु तन मन धन से सहयोग करने व समर्पण राशि भेंट करने की भी अपील किया गया|

बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा 21 मार्च के सामूहिक आरती अपने सामाजिक भवनों में करने का संकल्प लिया गया साथ ही इसे जन जन को जोड़ने के लिए अनेक सुझाव भी दिये गये..जिस पर समिति आगामी समय में कार्यान्वयन करने को बात कही।  

आज के बैठक में विभिन्न समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि के रूप में सर्व श्री टी.कांता राव जी, श्री के. सी. नायडू जी (श्री आंध्रा समिति) श्री जीवन यादव जी ( ठेठवार यादव समाज ), श्री राम कल्याण सिन्हा जी, श्री बृजलाल सिन्हा जी ( श्री डड़सेना कलार समाज), श्री अंकालू राम देवांगन जी, श्रीमती रेणुका देवांगन जी ( श्री देवांगन समाज), श्री सोमित साहू जी, ( श्री तहसील साहू संघ), श्री गोपी निषाद जी, श्रीमती देवन्तीन पारकर जी ( श्री निषाद समाज ), श्री भुनेश्वर निर्मलकर जी, श्री प्रेम सिंग जी, ( श्री निर्मलकर समाज), श्री प्रफुल्ल चंद नायक जी (श्री उत्कल समाज), श्रीमती उर्मिला कुकरेजा जी ( श्री सिंधी समाज) श्री रामदास मानिकपुरी जी, श्री दुलार दास मानिकपुरी जी ( श्री मानिकपुरी पनका समाज ) श्री मनोज सावरकर जी (महाराष्ट्र मण्डल ) श्री किशोर कुमार जैन जी ( श्री जैन समाज )

इसके अलावा समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के रूप में श्री पवन कुमार गैंगबोईर (अध्यक्ष) श्री झसकेतन विशि जी ( उपाध्यक्ष ), श्री विजय कुमार देवांगन जी ( स्थापक सदस्य व सलाहकार), श्रीमती सत्या साहू जी (संयोजिका महिला प्रकोष्ठ) श्री मुकेश खस (संयोजक युवा प्रकोष्ठ ), श्रीमती वीणा साहू (उपाध्यक्ष), श्रीमती द्रोपती साहू ( सचिव), श्री मति नंदा पसीने जी (उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ), श्रीमती साक्षी खटवानी जी, श्रीमती संगीता रजक जी, श्रीमती पुष्पा शांडिल्य जी, श्रीमती रेणुका साहू जी, श्रीमती पूजा तेजवानी जी, राजकुमार शर्मा जी, शेखर रेड्डी जी, गौतम मैती जी की गौरवमयी उपस्थित रही। 


               

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3