पूज्य पंचायत शंकर नगर पूरे छत्तीसगढ़ सिन्धी समाज एवं प्रदेश कि पूज्य पंचायतों से निमाणी विनती
19 मार्च रविवार शाम 6.30 बजे से चेट्री चंड्र भगवान झूलेलाल महोत्सव के उपलक्ष में B T I ग्राउण्ड शंकर नगर सिंधू पैलेस के सामने भव्य संस्कृति कार्यक्रम करने जा रही है सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है मुंबई से कलाकार रॉक स्टार नील तलरेजा,सिंगर निशा चेलानी ,कॉमेडियन जय विजय सचान,आ रहे है कलकत्ता से डान्स ग्रुप को बुलाया गया है प्रोग्राम पूरी तरह निःशुल्क हैं, पूरा सिंधी समाज आमंत्रित है।
रात का भोजन लंगर प्रसाद ग्रहण करना है अपनी अपनी पंचायत से मेसेज को समाज के सभी ग्रुप में भेजे सभी रिश्तेदारो को, दोस्तों व समाज के हर व्यक्ति तक पहुचाये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रोग्राम का आनंद ले पाये
अध्यक्ष:-प्रहलाद शादीजा 9826120530