सर्व समाज समरसता समिति चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 21 व 22 मार्च को दो दिवसीय भारतीय नववर्ष का भव्य एवं दिव्य समारोह करेगा आयोजित
सर्व समाज समरसता समिति चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 21 व 22 मार्च को दो दिवसीय भारतीय नववर्ष का भव्य एवं दिव्य समारोह आयोजित करेगा। 21 मार्च को चिखलाकसा और दल्लीराजहरा के लगभग 100 स्थानों पर शाम 7 बजे भारतमाता की सामूहिक आरती तथा सवा लाख दीपों के साथ दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
सभी नगरवासी परिवार की सुख, शांति और सौहार्द्र के लिए अपने घर से 5 दीपक के साथ आरती में शामिल होंगे। 22 मार्च को मुख्य आयोजन होगा। जिसमे दोपहर 2 बजे से जैन भवन चौक से जीवंत सांस्कृतिक झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकलेगी। जो नगर भ्रमण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। शाम 6:30 बजे कार्यक्रम स्थल जैन भवन चौक पर 1001 दीपों के साथ भारतमाता की सामूहिक आरती होंगी।
शाम 7 बजे सरस्वती शिशु मंदिर परिवार के द्वारा गंगा आरती की तर्ज पर भारतमाता की भव्य एवं दिव्य आरती की जाएगी। शाम 7:15 से रात 8 बजे तक अतिथि स्वागत, शपथ वाचन भेदभाव मुक्त व समता मूलक समाज के लिए स्वयंसेवकों का सम्मान किया जाएगा। जैन भवन चौक पर सुप्रसिद्ध लोक गायक डोमेश सेन जय मां शारदा जगराता ग्रुप अभनपुर रायपुर की छत्तीसगढ़ी एवं हिन्दी भजन की प्रस्तुति होगी।