डौंडीलोहारा: नेट से कस्टमर केयर नंबर निकालकर किया कॉल, खाते से 5.96 लाख गायब

डौंडीलोहारा: नेट से कस्टमर केयर नंबर निकालकर किया कॉल, खाते से 5.96 लाख गायब

डौंडीलोहारा: नेट से कस्टमर केयर नंबर निकालकर किया कॉल, खाते से 5.96 लाख गायब

डौंडीलोहारा: नेट से कस्टमर केयर नंबर निकालकर किया कॉल, खाते से 5.96 लाख गायब


इंटरनेट के कस्टमर केयर नंबर से आप भी सावधान हो जाइए क्योंकि इसमें भी सायबर धोखाधड़ी करने वाले नंबर है। ऐसा ही एक मामला नगर के एक युवक के साथ हुआ। जिसने सोशल मीडिया अपडेट करने के लिए नेट से कस्टमर केयर का नंबर निकाला व कॉल करने के बाद सामने वाले के झांसे में आकर अपना 5 लाख 96 हजार रुपए गंवा दिए।

धोखाधड़ी का पता चलने पर युवक ने शुक्रवार को रात नौ बजे पुलिस में मामला दर्ज कराया है। टीआई टीएस पट्टावी ने बताया कि नगर के वार्ड 10 राजापारा निवासी विजय कुमार साहू 39 वर्ष गुरुवार को अपने दुकान में बैठकर मोबाइल चला रहा था। चूंकि उसका व्हाट्सएप कुछ दिनों से बंद हो गया था। उसने नेट से कस्टमर केयर का नंबर 6371052951 निकाल कर काॅल किया।

काॅल रिसीव करने वाले ने पूरी जानकारी लेकर कहा कि कुछ देर बाद उच्चाधिकारी का फोन आएगा व वे कुछ प्रोसीजर के बाद अपडेट कर देंगे। कुछ देर बाद एक अन्य न 6205070836 से फोन आया व उसने ईमेल आईडी मांगते हुए कुछ प्रोसीजर करवाया व 13 रु का रिचार्ज करने के बाद व्हाट्सएप को अन स्टाल करके थोड़ी देर बाद इंस्टॉल करने की बात कही। इस दौरान उसके बैंक के बचत खाते से गूगल पे के माध्यम से 9001 रु, 60000 रुपए व 27000 हजार रुपए निकल लिया।

वही सीसी लिमिट खाते से 1-1 लाख करके पांच बार में पांच लाख रुपए निकाले गए। इस तरह कुल 5 लाख 96 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। इस दौरान उन्हें रकम निकलने की जानकारी नहीं हुई थी। पता चलने पर शुक्रवार को बैक में संपर्क किया। तब पता चला कि यह रकम अन्यत्र खाते में ट्रांसफर हो गई है। पुलिस ने धारा 420 आईपीसी 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3