आयोलाल झूलेलाल के नारों से गुंजा शहर, निकली भव्य बाइक रैली सिंधी समाज दल्लीराजहारा की
23 मार्च को सिंधी समाज अपने इष्टदेव भगवान झूलेलाल जी के अवतरण दिवस चेट्रीचंद्र मनाएगा जिसके उपलक्ष में दल्लीराजहरा सिंधी समाज द्वारा दिनांक 21 मार्च 2023, मंगलवार को विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया
बारिश व बदलते मौसम को दरकिनार कर शाम 5 बजे यह रैली सिन्धी भवन से आरंभ हो कर गुप्ता चौक, बस स्टैंड चौक श्रमवीर चौक से होते हुवे पुराना बाजार से होते हुवे गुप्ता चौक में समाप्त हुई ।
रैली वीडियो
डीजे के सिंधी गानों की धुन पर यह रेली हुई जिसमें समाज के बच्चे, महिला ,युवा व वरिष्ठजन शामिल थे | जिसमें जैन भवन चौक पर आयोलाल - झूलेलाल की गूंज व जय जय झूलेलाल से नगर गूंज उठा साथ ही नगर के ह्रदय स्थल गुप्ता चौक पर भगवान झूलेलाल की आरती व भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में भारत माता की आरती की गई व हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा व हनुमान भगवान की आरती की गई | जिसमें नगर के अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए जिसके पश्चात पूज्य सिंधी भवन में प्रसाद पोहा, जलेबी व चाय की व्यवस्था से यह कार्यक्रम का समापन हुआ |
अब 23 मार्च को पूज्य सिंधी भवन में चेट्रीचंद्र का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विभिन्न कार्यक्रम सुबह 09 बजे से प्रारम्भ होंगे व बहराणा साहब शोभायात्रा 23 मार्च शाम 05 बजे पुरनाबाजार से चिखलाकसा को जाएगी |