धोखे का बजट,भूपेश कका है तो धोखा है- अनीता ध्रुव
भाजपा आदिवासी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने कहा कि वर्ष 2023-24 का बजट धोखे का बजट है, भूपेश कका है तो धोखा है, भूपेश सरकार का अंतिम बजट से सर्वहारा वर्ग की उम्मीदें बुरी तरह से टूट गई है। इसमें गांव और गरीबो की घोर उपेक्षा हुई है। सरकारी कर्मचारियों के लिए कोई नई घोषणा नहीं है। युवा, बुजुर्गों और महिलाओं को छला गया है। पिछले 4 सालों से कांग्रेस सरकार जनता को छलने का काम कर रही है। संविदा और अनियमित कर्मियों का नियमितीकरण होना था, वह भी नहीं हुआ। यह विश्वास को तोड़ने वाला बजट है। भूपेश सरकार ने बजट में पुरानी योजनाओं पर ही प्रावधान किया गया है। नया कुछ है ही नही। पिछले साल की तुलना में कृषि एवं सिंचाई की बजट में कटौती की गई है। किसानों से किया वादा कैसे पूरा होगा बजट इस पर मौन है। मुंगेरीलाल के हसीन सपनों को आंकड़ों के मायाजाल के माध्यम से सजाया गया है। वर्ष 2018 के विधान सभा चुनाव में जो वायदे किए वे अब भी अधूरे हैं। अनीता ध्रुव ने कहा कि महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफ करने का कोई प्रावधान नहीं है। विधवा, निराश्रित एवं बुजुर्गों को 1 हजार व 15 सौ देने का भी बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है। राज्य में शराबबंदी करने को लेकर कुछ नहीं बोला है। चुनावी वर्ष के बजट को देखते हुए अब प्रदेश की जनता अपना फैसला विधानसभा चुनाव में सुनाएगी।