बेरोजगारी के आंकड़ों की झूठी जानकारी दे रहे रोजगार मंत्री उमेश पटेल :– ओजस्वी भीमा मंडावी
ओजस्वी भीमा मंडावी ने बताया विधान सभा में झूठी जानकारी गलत परंपरा
दंतेवाडा/छत्तीसगढ़: विधानसभा में रोजगार मंत्री द्वारा बेरोजगारों के झूठे आंकड़े देने पर ओजस्वी भीमा मंडावी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि विधान सभा में झूठी जानकारी देना गलत परंपरा की शुरुवात है। बेरोजगारी का मुद्दा संवेदनशील है और इससे जुड़े मामले में मिथ्या जानकारी को लोकतंत्र के लिए अपमानजनक बताते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री ओजस्वी भीमा मंडावी ने कहा विधानसभा में रोजगार विभाग के मंत्री माननीय उमेश पटेल से बेरोजगारी के आंकड़ों संबंधी सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेरोजगारी की दर 0.5 प्रतिशत बताई लेकिन बेरोजगारों की संख्या बताने मे असमर्थता जताई गई। आश्चर्य की बात यह है कि रोजगार चाहने वालो युवाओं की पंजीकृत संख्या 18 लाख 78 हजार लिखित में प्रस्तुत की गई। दोनों आकड़ों के विश्लेषण पर गौर करे तो छत्तीसगढ़ की जनसंख्या 3 करोड़ के बजाय 36 करोड़ होती है। बेरोजगारी की दर 0.5 प्रतिशत एवं रोजगार हेतु पंजीकृत युवाओं के आंकड़ों में बड़ा फर्क है इस उत्तर को गलत बताते हुए विभागीय मंत्री उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को छला है। भारत की संवैधानिक व्यवस्था के तहत सबंधित विभाग के मंत्री का जवाब पूरे सरकार का जवाब माना जाता है। इस मिथ्या जानकारी हेतु मंत्री उमेश पटेल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश की जनता से माफी मांगते हुए जन घोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुसार युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते के 13 हजार करोड़ रुपए की राशि जमा करवानी चाहिए।