दो लोगो का जीवन रौशन कर गये गुरमुख इस होली में वे देख सकेंगे रंग

दो लोगो का जीवन रौशन कर गये गुरमुख इस होली में वे देख सकेंगे रंग

दो लोगो का जीवन रौशन कर गये गुरमुख इस होली में वे देख सकेंगे रंग

दो लोगो का जीवन रौशन कर गये गुरमुख इस होली में वे देख सकेंगे रंग 

ठारवानी परिवार के दान से दो परिवारों का जीवन आसान होगा 


गुरुवार शाम सिंधी कॉलोनी निवासी श्री गुरमुख ठारवानी जी का 54 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया । उनके पुत्र अंकित , आकाश ठारवानी ने हैंड्सग्रुप से संपर्क किया नेत्रदान के लिये , हैंड्सग्रुप से मनीष जीवनानी ने सिम्स से नेत्रदान सल्हाकर धर्मेंद्र देवांगन एवं डॉ अमित मिर्रे एवं डॉ पुष्पलता देवांगन के साथ उनके निवास स्थान जा के सफल नेत्रदान करवाया।

नेत्रदान क्यों करना चाहिए हमे ।

अगर किसी का कोर्निया रिप्लेस होना है तो नेत्रदान ही एक मात्र विकल्प है ।

अभी भी सिम्स बिलासपुर में 100 से ज़्यादा लोग किसी के नेत्रदान का इंतज़ार कर रहे है ताकि वे भी इस खूबसूरत दुनिया एवं अपनी को देख सके । 

जरा सोचिए 
दो चुटकी राख या 
दो अंधों को आँख।

हैंड्स ग्रुप ने जब नेत्रदान मुहिम चालू की थी तब 54 लोग इंतज़ार में थे । 2014 से अब तक लगभग हैंड्सग्रुप के माध्यम से लगभग 400 से भी ज़्यादा नेत्रदान हो सके है । 
जिससे कई लोगो के जीवन रौशन हुवें है । आगे भी हमारी मुहिम जारी रहेगी । नेत्रदान और रक्तदान की यह जानकारी हैंडसग्रुप के अध्यक्ष अविनाश आहूजा ने दी ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3