घीना में फाग गीत व झांकी स्पर्धा 9 मार्च को
बालोद। छत्तीसगढ़ संस्कृति के दर्शन के अंतर्गत ग्राम घीना में 9 मार्च को फाग गीत एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागी दलों के लिए प्रथम ईनाम 3001 रुपए, द्वितीय 2001 रुपए, तृतीय 1501 रुपए, चतुर्थ 1001 रुपए, पंचम 701 रुपए, षष्टम 501 रुपए, तथा सप्तम पुरुस्कार 301 रुपए रखा गया है।
बैठकी वर्ग में प्रथम ईनाम 1101 रुपए, द्वितीय 701 रुपए, तृतीय 501 रुपए, चतुर्थ 301 रुपए रखा गया है, यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।