अवैध मादक पदार्थ नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही
घटनास्थल = पदमपुर रोड अर्जुंडा चौक के पास सरायपाली
जप्त= ( 1)200 नग Pentazocine injection IP प्रत्येक में 01 ml भरी हुई जुमला 200 ml कीमती= 10,000 रूपये
( 2 ) एक आसमानी कलर का ओप्पो कंपनी का मोबाइल मॉडल CPH 2337 जिस पर एयरटेल 8018142114 का सिम लगा कीमती ₹15000
(3) एक डिस्कवर मोटर साइकिल क्रमांक CG 11 ,1477 कीमती = 40000 रूपये
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल डिस्कवर में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन विक्री हेतु लेकर उड़ीसा की ओर से सरायपाली की ओर आ रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर पदमपुर रोड अर्जुंडा चौक के पास पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए मोटरसाइकिल चालक के आने का इंतजार किये जैसे ही पदमपुर रोड की ओर से मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर के मोटरसाइकिल का एक व्यक्ति आते देखा जिसे अर्जुंडा चौक सरायपाली के पास घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सनम मोहम्मद पिता शहीद मोहम्मद उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 13 ग्राम देवली पोस्ट महुलपाली थाना पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा का होना बताया जिसका तलाशी लेने से उसके कब्जे से 200 नग pentazocine injection IP, 01नग OPPO कम्पनी का मोबाइल, व घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया जिससे आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 82/2023 धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया संपूर्ण कार्यवाही मे एएसआई सोनचंद डहरिया , आरक्षक योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े मानवेंद्र ढीढ़ी योगेंद्र दुबे व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।
हेमसागर यादव जी की ख़बर