हमर सुघर पंडर दल्ली सेवा समिति ने वरिष्ठ नागरिकों को राशन देने संबंधी नियम में शिथिलता बरतने अनुविभागीय दंडाधिकारी के नाम अधिकारी की अनुपस्थिति में पुजारी बाबू को सौंपा ज्ञापन
पत्र अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित राशन दुकान में वृद्धजन जिनकी उम्र 70 वर्ष से ऊपर हो गई है l जिनके वृद्धावस्था के कारण मांसपेशियां संकुचित हो गई है l इस कारण प्रिंटर मशीन में अंगुलियों एवं अंगूठा का निशान नहीं आ पा रहा है l जिन सदस्यों का वारिस होने से उन लोग अन्य विकल्प के रूप में नॉमिनी चुनकर राशन दुकान से राशन ले जाते हैं l लेकिन जिन सदस्यों का कोई आश्रित नहीं है उनका कोई नामनी नहीं बन पाता l आसपास वाले भी सहयोग नहीं करते हैं l
जिसके कारण राशन से वंचित रहना पड़ता है l इसलिए सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड में शिथिलता बरतते हुए इन वृद्धजनों की समस्या और वृद्धावस्था को देखकर उचित व्यवस्था करने की मांग की है l ताकि इन लोगों को राशन लेने में कोई समस्या ना हो l समिति ने कहा कि अभी जानकारी के अनुसार वर्तमान में वार्ड नंबर 2 में 8 वार्ड नंबर 21 में 5 तथा चीखलाकसा दुकान में 5 लोगों को समस्या हो रही है l यह समस्या अन्य राशन दुकान में भी व्याप्त है जिनकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है l हमर सुघर पंडर दल्ली सेवा समिति दल्ली राजहरा का एक जाना माना समाजसेवी संस्था है इन के माध्यम से असहाय वरिष्ठ जनों का सहायता करते हैं l
इसलिए इनकी समस्या का निराकरण के लिए अनुभाग दंडाधिकारी से समिति के सदस्यों ने अपील की है कि अति शीघ्र कोई ठोस निर्णय ले ताकि इन लोगों को लाभ मिल सके l समिति की ओर से जीवन लाल साहू भोज राम साहू शिव प्रसाद साहू कुमारी ममता नेताम श्री बचित्तर सिंह जी उपस्थित थे l