चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर समाज के प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद रहेंगे

चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर समाज के प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद रहेंगे

चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर समाज के प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद रहेंगे

चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर समाज के प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद रहेंगे


श्री सिंधु अमर धाम आश्रम चकर भाटा कैम्प के संत साईं लालदास साहब एवं पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल साईं के अवतरण दिवस चेट्रीचंड्र महोत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया I इस वर्ष चेट्रीचंड्र महोत्सव 23 मार्च गुरुवार को मनाया जाएगा l बैठक मे लिए गए निर्णय अनुसार चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर 23 मार्च गुरुवार को नगर के सभी सामाजिक बन्धुओं के प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद रहेंगे I चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर विविध आयोजन 22 मार्च से प्रारंभ होकर 24 मार्च को समाप्त होंगें I 22 मार्च को मातृशक्ति सिंधी महिला मंडल एव सखी सहेली ग्रुप द्वारा शाम 5 बजे स्कूटर रैली निकाली जाएगी I रात्री 8 बजे सिंधी डांडिया का रंगारंग आयोजन होगा I 

23 मार्च को सुबह 7 बजे सामाजिक बन्धुओं द्वारा स्कूटर रैली निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण उपरांत नया पारा, हिरी माइंस ,बिल्हा से होते हुए श्री झूलेलाल मंदिर पर समाप्त होगी I 
दोपहर 12 बजे पूज्य बहराणा साहब की आरती उपरांत आम भंडारा एवं शाम 6 बजे पूज्य बहराणा साहब की शोभायात्रा रंगारंग झांकियों के साथ निकाली जाएगी I रात्रि 9 बजे बहराणा साहब का विसर्जन किया जाएगा I 
24 मार्च को समापन दिवस पर रात्रि 8 बजे से सिंधी महिला मंडल एवं सखी सहेली ग्रुप द्वारा सिंधी संस्कृति पर केंद्रित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे I 
चेट्रीचंड्र महोत्सव के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु आज की बैठक मे श्रद्धेय संत साईं लालदास जी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश जेसवानी, रियासती पंचायत के अध्यक्ष अशोक छाबड़ा, संरक्षकगण राधेश्याम नाथानी ,रमेशलाल फोटानी,किशनचंद पुरसवानी,रामचंद नाथानी,विजय वर्मा,मनोहर मलघानी ,रमेश गंगवानी ,बल्लू आडवानी, सतीश वासवानी,किशोर सजनानी,नरेश पुनवानी,राजू रोचवानी,कालू मलघानी,कन्हैया बजाज,सिंधी महिला मंडल एवं सखी सहेली ग्रुप से प्राची सजनानी,अंजलि रोचवानी,मीनाक्षी जेसवानी,दीपा गोंदवानी,अनीता नागवानी सहित नगर के सभी सामाजिक संगठनों के अनेक सदस्य उपस्थित थे l 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3