सरस्वती शिशु मंदिर घीना सत्र 2023_24 के लिए नवीन प्रवेश प्रारंभ
सरस्वती शिशु मंदिर घीना में नया सत्र 2023_24 के लिए प्रवेश भर्ती प्रारंभ हो गया है इच्छुक पालक गण विद्यालय में संपर्क कर अपने बच्चों को प्रवेश दिला सकते हैं सरस्वती शिशु मंदिर घीना में प्रवेश के लिए पालक गणों को कई प्रकार से लाभ प्राप्त होते हैं जैसे एक ही पालक गण के तीन संतान में से एक संतान की निशुल्क शिक्षण इसी प्रकार से आदिवासी बच्चों को छात्रवृत्ति एवं अन्य प्रकार से लाभ प्राप्त होते हैं।
सरस्वती शिशु मंदिर घीना की विशेषता>
1 प्रत्येक कक्षा के लिए अनुभवी एवं प्रशिक्षित आचार्य जी एवं दीदी जी द्वारा अध्यापन कार्य
2 आर टी ई के तहत कक्षा अरुण एवं प्रथम में 25% सीट आरक्षित एवं निशुल्क शिक्षा
3 आने जाने के लिए वाहन की सुविधा न्यूनतम शुल्क दर पर
4 प्रतिमाह सतत मूल्यांकन
5 नवोदय विद्यालय जवाहर उत्कर्ष विद्यालय प्रयास विद्यालय एवं विवेकानंद विद्यापीठ और अन्य परीक्षा हेतु मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त कक्षाएं
6 सुलेख गीत कविता भाषण एवं संगीत कला योग एवं कंप्यूटर शिक्षा एवं बाल सभा द्वारा व्यक्तित्व विकास
7 अपने परिवार समाज देश एवं विज्ञान व प्रकृति के प्रति प्रेम एवं प्राचीन सभ्यता एवं शिक्षा को नवीन रूप
8 खेलकूद एवं संस्कृति कार्यक्रम
9 नैतिक शिक्षा एवं व्यवहारिक शिक्षा के माध्यम से दिनचर्या बनाकर स्वाध्याय के प्रति प्रेरणा दी जाती है
10 योग संगीत कंप्यूटर शिक्षा
11 ग्राम वासियों का विशेष योगदान