पार्किंग की जगह ठेले खड़े होने से बार-बार जाम
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि दुर्ग नगर निगम प्रशासन द्वारा ठेलों एवं अस्थायी अतिक्रमण को सांठगांठ कर बढ़ावा दिया जा रहा है।दुर्ग शहर में अस्थायी अतिक्रमण के चलते बार-बार जाम की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।ऐसे में वाहन चालकों के लिए जाम से निकलना भी सिरदर्द हो गया है।दुर्ग शहर में सभी सड़कों पर पार्किंग की जगह पर ठेले खड़े होने लगे हैं।मुख्य मार्गों से जब तक ठेले और अस्थायी अतिक्रमण नहीं हटेगा वाहनों के पार्किंग की समस्या बनी रहेगी।किसी भी शहर में फुटपाथ एवं सड़कों पर ठेले खड़े करने की प्रथा नहीं है।ठेलों की वजह से ना तो कार और ना ही टू-व्हीलर पार्किंग के लिए स्थान मिल पाता है।अस्थायी अतिक्रमण हटाने के बजाय नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कर इसे बढ़ावा दिया जा रहा है।कई बार जाम की समस्या का समाधान करने की मांग करने के बावजूद निगम प्रशासन की ओर से इस विषय पर कोई ध्यान नहीं देने से समाधान नहीं हो रहा।जिससे लोगों को हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।