राहुल गांधी जी के आवास से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास से वंचित 14 लाख लोगो की चिंता करे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी - रौनक कत्याल
राहुल गांधी जी के सरकारी आवास छीन जाने पर छत्तीसगढ़ काग्रेस के पदाधिकारी व नेता गण "मेरा घर राहुल गांधी का घर" मुहिम चला रहे व अपने घरों के सामने लिख कर चिपका भी रहे है जिसपर भारतीय जनता युवा मोर्चा ,बालोद के अध्यक्ष रौनक कत्याल ने प्रतिक्रिया दी है रौनक ने कहा कि छत्तीसगढ़ काग्रेस के लोगो को राहुल गांधी जी की सदस्यता छीनने पर सरकारी आवास छीन जाने से "मेरा घर राहुल गांधी का घर" लिख रहे है उनसे मेरा एक अनुरोध है की उन 14 लाख लोगो का भी खयाल करें जिनका आवास भुपेश बघेल जी ने रोक के रखा है राहुल गांधी के पास तो उनका खुद का फार्म हाउस भी है पर छत्तीसगढ़ के उन गरीबों का क्या जिन्होंने आवास के आस में अपना कच्चा मकान भी तोड़ दिया सिर्फ भुपेश सरकार की जिद में उन लोगो का आवास रुका है , छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को राहुल गांधी जी से पहले छत्तीसगढ़ के 14 लाख गरीब परिवारों से हमदर्दी दिखानी चाहिए