सेवा दिवस के रूप में मना समाजसेवी पंकज फतेहचंदानी का जन्मदिन
नमो नमो शंकरा के हजारों साथियो ने मनाया फतेहचंदानी जी का जन्मदिन धूमधाम से
सिंधी समाजजनो ने सिंधी टोपी पहनाकर एवं सर्व समाज के समाजजनो ने अपनी संस्कृति से मनाया फतेहचंदानी का जन्मदिन
होलिका दहन-होली मिलन समारोह के साथ साथ संतो-नेताओं और सर्वधर्म के समाजसेवियों के बीच मना रंगारंग राधा कृष्ण फाग उत्सव
गोकास्ट से निर्मित कंडो से हुआ होलिका दहन
मुम्बई के प्रसिद्ध भजन गायक गिरीश कृपलानी ने दी सुमधुर भजनों की होगी प्रस्तुति
30 दृष्टिहीन बच्चियो एवं सांसद जी के आथित्य में मना होलिका उत्सव
फूलों से होली के साथ बिखर कर रंग भरे हँसी के फव्वारे के बीच मनाया गया होलिका महोत्सव
इंदौर 8 मार्च । होली का त्यौहार रंगों से मस्ती के साथ साथ दुश्मनी को भुलाकर दोस्ती के रंग में डुभकर हँसी के पलों में मनाने के लिए होता है । उन्ही पलो को यादगार बनाने के लिए हास्य के पलो को संजोगने के लिए फ़ाग उत्सव के साथ सिंधु नगर सेवा समिति एवं नमो नमो शंकर संस्था द्वारा सिंधु नगर में होलिका दहन एवं कान्हा के साथ फूलो की फाग का विशेष आयोजन आयोजित किया गया । नमो नमो शंकरा संस्था के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि 2023 की होली की मस्ती को यादगार बनाने के लिए सिन्धु नगर कम्युनिटी ग्राउंड (मोहन धाम मंदिर के पास) *दिनांक 7 मार्च 2023, मंगलवार* को राधा कृष्ण फ़ाग उत्सव में मुम्बई के सुप्रसिद्ध भजन गायक गिरीश कृपलानी, इंदौर शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक कमल आहूजा, साध जी, दीपू गुलाबचन्दानी, मास्टर अभय आहूजा द्वारा भव्य फाग उत्सव में फूलो की होली एवं सुमधुर भजनों के साथ मनाया गया । फाग उत्सव में हर्बल गुलाल एवं होलिका दहन में पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोकास्ट के कंडो से होलिका दहन किया गया । होलिका दहन एवं फाग उत्सव में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ परिवार इंदौर के संजय जोशी जी द्वारा संचालित स्कूल (होस्टल) की 30 बच्चिया एवं सांसद शंकर लालवानी एवं महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा इस आयोजन में मुख्य रूप से सम्मलित हुए ।
सेवा दिवस के रूप में मना जन्मदिन
समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पंकज फतेहचंदानी का जन्मदिन एक दिन पूर्व से बड़ी धूमधाम से उनके चाहने वाले दोस्त, रिश्तेदार एवं कार्यकर्ता मना रहे थे । सर्वप्रथम एक दिन पूर्व रात्रि में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्तायों ने उनके निवास पर भव्य आतिशबाजी एवं डोल-धमाकों के बीच केक काटकर मनाया गया । जन्मदिन के दिन अलसुबह 5 बजे फतेहचंदानी ने रंजीत हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाकर एवं विशेष पूजा अर्चना कर अपने जन्मदिन की शुरुवात करी । जरूरतमंद लोगो को शाही भंडारा खिलाने के बाद केसर बाग़ रोड स्थित देवी अहिल्या गौशाला में सेवा करने के बाद आश्रम में दृष्टिहीन बच्चो के बीच जन्मदिन मनाते हुए उन्हें भोजन कराने के साथ साथ उनके उपयोग की जरूरतमंद चीजो, उपहार एवं राशन का वितरण किया गया । महू नाका पर लोधा समाज के समाजजनो द्वारा फल से तोला गया ।
खजराना गणेश मंदिर में अभिषेक, पूजा अर्चना करने के बाद नमो नमो शंकरा के कार्यालय पर दोपहर से शाम तक सैकड़ो सर्वधर्म समाजो के वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओ से मुलाकात एवं शुभकामनाये ग्रहण करने के बाद शाम में सिंधी कॉलोनी चौराहै पर हरि ॐ सरकार ग्रुप द्वारा 151 केक काटने के प्रोग्राम के बाद जुलूस के रूप में कार्यकर्ता फ़ाग उत्सव एवं होली दहन कार्यक्रम में लाये ।
आयोजन में दृष्टिहीन संघ परिवार इंदौर द्वारा संचालित स्कूल (होस्टल) की 30 बच्चिया एवं सांसद शंकर लालवानी एवं महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, दादू महाराज जी, गोलू शुक्ला जी, टीनू जैन जी की उपस्थिति में केक काटने के बाद पंडित हरीश शर्मा जी द्वारा विधि विधान से होलिका दहन का आयोजन महिला शक्ति की उपस्थिति में हुआ
श्री विजय दुसेजा जी की खबर