लोजपा जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट जन चौपाल में आम जन के पट्टे के लिए सौंपा ज्ञापन,1 हफ्ते में न्याय नही मिला तो करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन

लोजपा जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट जन चौपाल में आम जन के पट्टे के लिए सौंपा ज्ञापन,1 हफ्ते में न्याय नही मिला तो करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन

लोजपा जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट जन चौपाल में आम जन के पट्टे के लिए सौंपा ज्ञापन,1 हफ्ते में न्याय नही मिला तो करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन

लोजपा जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट जन चौपाल में आम जन के पट्टे के लिए सौंपा ज्ञापन,1 हफ्ते में न्याय नही मिला तो करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन

राजस्व विभाग कर रहा आम जन के निजी संपत्ति के साथ खिलवाड़,आम जन का शोषण बर्दास्त नही करेंगे - विजय साहु (लोक जनशक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष बालोद)


बालोद(डौंडी लोहारा) - क्षेत्र के ग्राम सहगाँव निवासी मानिक लाल भुआर्या पिता सीताराम भुआर्या मूल गांव सहगांव के रहने वाले है,जिनको सन 1998 में ग्राम पंचायत जटादाह द्वारा आबादी भूमि पट्टा प्रदान किया गया था,जिसका खसरा नंबर 146 प्लाट नंबर 02 रकबा 2.5 डिसमिल है।मानिक लाल ने अपने पट्टा के नवीनीकरण के लिए आमीन पटवारी के पास राजस्व निरीक्षक गैंजी में जमा किया था।उनके साथ साथ गांव के बहुत से लोगो ने अपना पट्टा नवीनीकरण हेतु जमा किया और सभी लोगो का पट्टा नवीनीकरण होकर सभी हितग्राहियों को मिल भी चुका है।




किंतु मानिक लाल भुआर्य को पट्टा प्रदान नही किया गया,जिसपर मानिक लाल भुआर्य का कहना है की,इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच,पटवारी, कोटवार, उपसरपंच,आरआई द्वारा पट्टे की जानकारी लेने पर किसी भी प्रकार से संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है,वहीं पट्टे के संबंध में घूमा फिरा कर लास्ट में यह कहा गया की तुम्हारा पट्टा नही बना है,और ना ही मिलेगा तब तंग आकर मैंने मुख्यकार्यपालन अधिकारी को पट्टे के संबंध में आवेदन दिया उसमे भी कोई निराकरण नहीं निकला,फिर मैने कलेक्ट्रेट जन चौपाल में दिनांक 28/02/2023 को आवेदन दिया किंतु वहां से भी कोई प्रतिक्रिया नही मिले,जिससे मैं और मेरा पूरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुके थे। मामले की जानकारी मैने लोक जन शक्ति पार्टी के नेता विजय साहु को बताई है,और उन्होंने अस्वस्थ किया की वह मुझे हर कदम पर साथ देंगे और न्याय दिलाएंगे।

लोजपा प्रार्थी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच पट्टे के संबंध में ज्ञापन सौंपा,कार्यवाही न होने पर अर्धनग्न प्रदर्शन की चेतावनी भी दी
लोजपा जिलाध्यक्ष विजय साहु प्रार्थी के साथ कलेक्ट्रेट जन चौपाल में आज ज्ञापन देने पहुंचे,जिसमे उन्होंने मांग की है की 1 हफ्ते के अंदर प्रार्थी मानिक लाल को पट्टा प्रदान कर उनके शोषण करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है,न्याय न मिलने पर अर्धनग्न प्रदर्शन की चेतवानी भी दी है।

लोक जनशक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष विजय साहु ने बताया की प्रार्थी मानिक लाल भुआर्य पिता सीताराम वर्तमान निवास वार्ड 18 दल्ली राजहरा मूल गांव सहगांव के पट्टे के संबंध में कई बार आवेदन दिया जा चुका है,कलेक्टर जन चौपाल में भी पट्टा प्रदान करने हेतु आवेदन दिया जा चुका है,जिसपर अवि तक प्रार्थी को पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है,जिसमे जीमेदार अधिकारियों के द्वारा प्रार्थी के साथ अन्याय किया जा रहा है।जिससे प्रार्थी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुका है,प्रार्थी को न्याय मिले इस हेतु कलेक्टर महोदय से अनुग्रह किया गया है मामले की जांच कर पट्टा प्रार्थी को प्रदान किया जाए व जिनके द्वारा प्रार्थी के साथ अन्याय करने वाले संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि किसी भी आम जन के साथ ऐसा कृत दोबारा न हो।राजस्व विभाग से जुड़ी कई समस्याए आम जन रोज भुगत रहे है,जिसका कारण है की आज राजस्व विभाग लोगो की संपति के साथ बेधडक खेल खेल रहे है और आम जन को इसका भुगतान भुगतना पड़ रहा है। प्रार्थी को पट्टा प्रदान कर 1 हफ्ते के अंदर जिमेदार अधिकारी व जो भी शोषण कर रहे है उनके विरुद्ध कार्यवाही हो,अगर 1 हफ्ते में प्रार्थी को न्याय नहीं मिलता है तो लोकजनशक्ति पार्टी प्रार्थी के साथ मिलकर अर्धनग्न प्रदर्शन कचहरी चौक कोर्ट के सामने करेगी,जिसके लिए शासन प्रशासन स्वयं जिमेदार होगा,प्रदर्शन में सम्मिलित कोई भी व्यक्ति जिम्मेदार नहीं ठहराया जायेगा।

साथ ही विजय साहु ने कहा की बालोद जिला भ्रष्टाचार का गढ़ बनते जा रहा है,सत्ता धारी नेता खुद बढ़ावा दे रहे है की गरीबों का शोषण होता रहे और वो मलाई खाते रहे,आज NH930 को लेकर कई सवाल खड़े किए गए लेकिन शासन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही,जिले में कई अवैध रेत माफिया,मुरूम माफिया बेधड़क काम कर रहे है जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे,भ्रस्तचारो का चारागाह बालोद जिला को हम बनने नही देंगे।
आम जन की संपति के साथ खिलवाड़ खुले आम हो रहा है,जिसका जीता जागता सबूत आज सामने है,संबंधित अधिकारी अपनी गलतियों को छुपाने मौन धारण किए हुए है,और हम जैसे जन प्रिय नेता जन सेवा में आगे आते है तो हमे कहा जाता है ऐसा करना ठीक नहीं,तो फिर शासन प्रशासन जनता का शोषण कर रही है क्या वह ठीक है।
जवाब दे भूपेश सरकार,जवाब दे राजस्व विभाग।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3