बिजली कटौति और लो वोल्टेज से किसान परेशान - अनीता ध्रुव
सांसद मंड़ावी से मिलकर बताई समस्या
जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने सांसद मोहन मंड़ावी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अघोषित बिजली कटौति और लो-वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया। जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने सांसद मंडावी को बताया कि कुकरेल तहसील क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौति और लो-वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान है। अघोषित 6 से 8 घंटे बिजली कटौती और लो-वोल्टेज के चलते सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है। अनीता ध्रुव ने बताया कि खेती के लिए किसानों ने सिंचाई के पानी के लिए सबमरसिबल पर भरोसा किया था। लेकिन बिजली की अनियमितता तथा लो वोल्टेज की समस्या के कारण खेतों को पानी नहीं मिल रहा है। किसानों के खेत सूखने की कगार पर है। उन्होंने राज्य सरकार और बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को सही किए जाने के दावे धरातल पर नजर नहीं आ रहे है। विभाग के अधिकारी समस्या का समाधान करने की बात करते हैं लेकिन यह समस्या पिछले कई सालों से वैसी की वैसी ही बनी हुई है।
वहीं कांग्रेस बिजली बिल हॉप करने के चक्कर में बिजली ही हॉफ कर दी है। बिजली के बिलों में बढ़ोतरी तो की जा रही है, लेकिन बिजली व्यवस्था सुधारने का कोई काम नहीं हो रहा है। किसान इस समस्या से अधिक परेशान हैं। जिन इलाकों में किसान मोटरों के माध्यम से खेत की सिंचाई करते हैं, पर्याप्त बिजली न होने के कारण खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह से धान की फसल अब सूखकर मरने की कगार पर है। इधर ग्रामीणों क्षेत्र में इस समस्या के कारण पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। सांसद श्री मंडावी ने सभी समस्याओं को देखते हुए इसके निदान के लिए जल्द ही रणनीति बनाने की बात कही।