महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजाकीतस्करी करते 01 आरोपी गिरफ्तार
संतोष साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 36 साल साकिन लोहारपारा पवनी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ आरोपी के कब्जे से 05 किलो ग्राम गांजा कीमती 1,00,000 /रुपये व मोटर सायकल टी वी इस नंबर CG-22-U-2514 किमती 15000 रुपये एवं नगदी रकम 300 रु कुल जुमला 1,15,300 रुपये जप्त
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उड़िसा राज्य से लगे सरहदी थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा करने वाले संदिग्ध वाहनो पर निगाह रखी जा रही है । दिनांक 01.03.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा होते हुए एक मोटर सायकल में मादक पदार्थ गांजा लेकर सांकरा की ओर आ रहे है कि सूचना पर nh 53 परसवानी चौक ओवरब्रीज के नीचे सांकरा थाना सांकरा के पास एक मोटर सायकल TVS नंबर CG-22-U-2514 जिसे घेराबंदी कर रोका गया मोटर सायकल में बैठे को नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 36 साल साकिन लोहारपारा पवनी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का रहने वाला बताया उक्त काहा से आना और काहा जाना, वाहन में क्या होना संबंधी पूछताछ किया गया तो उन्होने गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस टीम को उनके जवाब पर संदेह हुआ और सफेद रंग के बोरी को चेक करने पर बोरी के अंदर 05 पैकेट कुल 05.300 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया आरोपी संतोष साहू को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बोरी में रखे कुल 05 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 05.300 किलोग्राम कीमती करीबन 1,00,000 रू., गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल TVS कीमती 15000 रू.एव नगदी रकम 300 रुपये कुल जुमला 1,15,300 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमान आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु)श्री प्रेमलाल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी साकरा उपनिरीक्षक विनोद नेताम साइबर प्रभारी नसीमुद्दीन खान सहायक उपनिरीक्षक अखिल साहू आरक्षक, दिलीप पटेल,बलराम ध्रुव ,ललित सिदार ,खेमराज यादव,साइबर स्टाफ रमाकांत साहू,जितेंद्र बाघ का विशेष योगदान रहा