प्रियदर्शनी स्कूल अर्जुदा के संचालक समाजसेवी व शिक्षाविद श्री गैंद लाल सिन्हा जी ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
प्रियदर्शनी स्कूल अर्जुदा के संचालक ग्राम मनकी निवासी श्री गैंद लाल सिन्हा जी ने आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी बुराड़ी विधानसभा के विधायक श्री संजीव झा जी के द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली , श्री गैंद लाल सिन्हा जी विगत कई वर्षों से बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं वे प्रियदर्शनी हायर सेकेंडरी स्कूल अर्जुदा के संचालक भी है
श्री गैंदलाल सिन्हा जी ने बताया वे आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व पंजाब सरकार के कामों से खासा प्रभावित है वे चाहते है की देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी से जुड़कर देश की सेवा का निर्णय लिया..
श्री गैंद लाल सिन्हा जी के पार्टी की सदस्यता लेने पर लोकसभा अध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर जी ,जिलाअध्यक्ष कमलकांत साहू जी, विनय गुप्ता जी,महेश गुप्ता जी ने उन्हे बधाई दी।