जाने क्या होता है cibil score आपका cibil score बेहतर होना चाहिए- रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)

जाने क्या होता है cibil score आपका cibil score बेहतर होना चाहिए- रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)

जाने क्या होता है cibil score आपका cibil score बेहतर होना चाहिए- रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)

जाने क्या होता है cibil score आपका cibil score बेहतर होना चाहिए- रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)


दोस्तो जब आप किसी फाइनेंशियल बडी या बैंक में लोन लेने के लिए जाते हो तो वहां आपके पैन कार्ड का नंबर मांगा जाता है और आपका cibil score चेक किया जाता है ,अगर आपका cibil score अच्छा नहीं होता तो बैंक आपको लोन देने से मना कर देती है ,बैंक कहती है ,आपका सिबिल ठीक नहीं है हम आपको लोन नहीं से सकते है।

क्या होता है cibil

Cibil का फुल फॉर्म credit information Beuro India limited होता है ,भारत में इसकी स्थापना अगस्त 2000 में की गई थी ,यह एक क्रेडिट इन्फॉर्मेस कंपनी है ,जिसका काम देश के नागरिकों के एवम वाणिज्यक कंपनियों के , ऋण,(उधार) ,भुगतान से संबंधित का डेटा अपने पास रखती है। इसी एकत्र डेटा के आधार पर आपका सिबिल क्रेडिट स्कोर तैयार किया जाता है।

सिबिल क्रेडिट स्कोर 300 से 900 तक हो सकता है , यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 से अधिक हैं तो उसे अच्छा माना जाता है ,और 560 से नीचे होता है तो उसे खराब माना जाता है ,सिबिल स्कोर खराब होने की स्थिति में ,बैंक या कोई भी फाइनेंशियल बॉडी आपको लोन देने से मना कर सकती है।

कैसे सुधारें cibil score

लिए गए लोन का समय पर भुगतान नहीं करने से आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है ,ध्यान रहे आपका सिविल स्कोर बेहतर होना चाहिए इसके लिए जरूरत न तो क्रेडिट कार्ड न लेवे ,क्रेडिट कार्ड लोन का भुगतान समय पर करें ,जितनी भुगतान की क्षमता हो उतना ही लोन लेवें,समय समय पर अपना सिबिल स्कोर www,cibil.com पर जाकर हर महीने चेक करते रहें।

सावधान रहें ,सुरक्षित रहें।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3