छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को सभी स्थानांतरित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ डौंडी को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को सभी स्थानांतरित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बीडीओ डौंडी को सौंपा इसमें कहा गया कि किसी कारण कारणवश संविलियन से पूर्व स्थानांतरण कराया, उनकी पूरी सेवा अवधि शिक्षक के कार्य करते हुए बीता लेकीन स्थानांतरण करा लेने से इनकी वरिष्ठता प्रभावित हो गई जिसके चलते हैं इन्हे आजीवन पदोन्नति से वंचित होना पड़ रहा है शिक्षा विभाग में लगभग 27000 से अधिक शिक्षक अपनी वरिष्ठता खो बैठे हैं जबकि सामान्य प्रशासन विभाग के नियम 1961के 12ख तथा संशोधित नियम 1998 के तहत सभी शिक्षक की वरिष्ठता की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से किया जाना है अर्थात स्थानांतरित शिक्षकों की वरिष्ठता की गणना, नियुक्ति वर्ष के अंत में रखकर की जानी है जिसका पालन ना करते हुए स्थानांतरित शिक्षक की वरिष्ठता स्थानांतरण पश्चात, कार्यभार ग्रहण की तिथि से किया जा रहा है जिससे हजारों की संख्या में शिक्षक पदोन्नति से वंचित हो गए हैं जो नियम विरुद्ध है beo श्री भारद्वाज सर जी को आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष श्री जैलेंद्र रामटेके , बलॉक पदाधिकारी नकुल राम अलेंद्र,बसंत खरे,निर्देश खरे प्रवीण मरकाम, चंद्रभानु पटेल,उमेश ठाकुर, और लिकेश कौमार्य उपस्थित रहे ।