मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक दल्ली राजहरा द्वारा होली मिलन समारोह एवं आवश्यक बैठक इंटक कार्यालय में आयोजित किया गया
मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक दल्ली राजहरा द्वारा होली मिलन समारोह एवं आवश्यक बैठक इंटक कार्यालय में आयोजित किया गया सभी सदस्यों ने आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिए एवं मजदूर हित में कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने का संकल्प लिए रेगुलर कर्मचारियों ठेका श्रमिकों के मूलभूत सुविधाओं एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने बीएसपी प्रबंधन एवं शासन को ज्ञापन देकर क्रमबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक दल्ली राजहरा के अध्यक्ष तिलकराम मानकर ने कहा हर साल की तरह इस बार भी इस रंगों के त्योहार पर होली मिलन का आयोजन किया गया है। वहीं आप लोगों की मौजूदगी ने इस रंगों के त्योहार को खास बना दिया है, सचिव तेजेंद्र प्रसाद ने कहा होली का पर्व हमें एक दूसरे के साथ मिलकर भाईचारा निभाते हुए हुए अपने उद्देश्यों को सफल बनाने का संदेश देता है कार्यवाहक अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा समस्त सदस्यगण साथ मिलकर रंग रूप, गरीबी-अमीरी, जाति-धर्म से ऊपर उठकर सर्वांगीण विकास के लिए काम करें, होली के अवसर पर हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक बालोद जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार दिल्लीवार ने रंगो के इस पावन पर्व में सभी परिवार सुख समृद्धि से परिपूर्ण होने एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष राजू विनायक ने आपसी भेदभाव भुलाकर होली के इस पर्व से सीख लेकर यूनियन की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने निवेदन किया ,कार्यालय सचिव दिनेश कांत ने सौहार्दपूर्ण होली मिलन की शुभकामनाएं दी एवं आभार व्यक्त कियाl यूनियन के संरक्षक राजेंद्र तिवारी जी यूनियन के पदाधिकारी गौतम वर्मा लखन बक्शी योगराज ठाकुर डीएस बीजोल गुरुप्रसाद सुशील ताम्रकार ने भी अपने विचार व्यक्त कर रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर यूनियन के सदस्य गण श्रीमती शोभा चौकसे श्रीमती लक्ष्मी देवी श्रीमती मीना देवी मनोज शाह रामजीत भारद्वाज सूरज कुमार हाशिम कुरैशी , उदराज गौरी शंकर, रामलाल, त्रिभुवन, राजू विनायक, सूरज, डोमेन्द्र, रामजीत, चन्द्रकान्त, कमल किशोर, रंजन पुनीत धीरज वीरेन्द्र, मोनू, आदित्य चौधरी, इंगल, धरम, बुद्धदेव, देवनारायण, जोहन सिन्हा सुशील खूंटे केशव राव डिलेश साजन, महेन्द्र, शेखर राजेश जायसवाल, राहुल, नरेश गिरिवर लाल, गोलू, रमेश, मुनिया, अमरजीत, सहित सदस्यगण उपस्थित रहेl