रेलवे जीएम से अमरकंटक एक्स. को राजहरा से चलाने की मांग की
दल्लीराजहरा स्टेशन की लंबाई बढ़ाने के साथ साथ दोनों ओर प्लेटफार्म बनाकर ब्रिज का निर्माण किया जाए। जिससे दूसरी ओर से आने वाले लोगों को पटरी पार कर जाने की आवश्यकता न पड़े। दल्लीराजहरा स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण व अमरकंटक एक्सप्रेस को राजहरा से चलाने की मांग की।
रेलवे कर्मचारियों के परिजनों के स्वास्थ्य के लिए सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा एवं शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाए। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश जयसवाल, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भूपेंद्र श्रीवास, महामंत्री महेंद्रसिंह, मंत्री रमेश गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता, पार्षद राजेश कामले, सोनू ठगेल, गोलू जायसवाल उपस्थित थे।