सेवानिवृति के बाद सूबेदार दुष्यंत कुमार साहू का गृहग्राम पहुँचने पर भव्य स्वागत-
ग्राम मतवारी के रहने वाले सैनिक दुष्यंत कुमार साहू (भारतीय सेना )पिता स्व. केशव राम साहू 28 वर्ष देश सेवा पश्चात सूबेदार पद से रिटायरमेंट के बाद अपने गृह ग्राम मतवारी पहुंचे
जहां गांव के सरपंच श्रीमती केशरी साहू तथा परिवार के सदस्यों एवं ग्रामवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत कर गांव में रैली निकाली गयी।
स्वागत रैली में एमन साहू , चूड़ामणी साहू ,भैरव लाल, टेकराम साहू, हेमेंद्र साहू ,अशोक मनीष,सत्यप्रकाश, मयंक, तुषार,बालेश्वर शर्मा, रोहित साहू,लिलेश्वर ,पुनीत राम,महेंद्र साहू, सावित्री,तनुजा, नारायणी,उर्मिला, शशिबाला सहित गांव में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।