भाजपा की सरकार बनने पर लोगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ: मधुसूदन
उन्होंने बताया कि किसान, युवा, महिला, सभी जाति व वर्गों के लिए कई योजना बनाई गई। उसका लाभ सबको मिला। लेकिन कांग्रेस सरकार के साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय जल मिशन योजना अधूरी है।
इस योजना में राज्य सरकार अपना राज्यांश नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी दिलाकर सरकार बनाएंगे तो केंद्र सरकार की सारी योजनाओं का लाभ तत्काल मिलेगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, जिला महामंत्री देवेन्द्र जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, जिला मंत्री जयेश ठाकुर, मंडल महामंत्री संदीप लोढ़ा, दारासिंह भौसार्य, कार्य विस्तारक जसराज शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष हिरेन्द्र गायकवाड़, हरिश बर्मन उपस्थित थे।