आर्मी भर्ती के लिए 9 गांव के युवाओं को फ्री में दे रहे ट्रेनिंग
वर्तमान में परीक्षाएं चल रही है इस वजह से कम युवा ट्रेनिंग लेने पहुंच रहे हैं। दीनदयाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 13 से 18 साल तक के छात्र-छात्राएं स्वेच्छा से ट्रेनिंग लेने पहुंचते हैं। सभी को शार्ट, लांग इवेंट, मैराथन में कैसे दौड़ना है, कैसे पाेजिशन बनाना है, आर्मी की तैयारी, लंबी, ऊँची कूद, योगाभ्यास सहित अन्य गतिविधियां करा रहे है। बीएसएफ, आर्मी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ सहित अन्य भर्ती के लिए तैयार कर रहे हैं।
फ्री में ट्रेनिंग दे रहे, दो का एकेडमी में सलेक्शन
ग्राम मेड़की निवासी विजय कुमार, गाेलू साहू, मालीघोरी निवासी हिमांशु यादव, खैरतराई से चेतन, पंकज, लारेंस, पाररास हर्षा साहू, वंदना साहू, करीना साहू, भावना, तरौद से भोमेश्वर साहू, रामस्वरूप, ओम साहू, पवन निषाद, जुंगेरा से घनश्याम, ओरमा से रेणुका, कोहंगाटोला से थानेश्वर निषाद, देवेंद्र, मनौद से भीमेश्वरी सहित लगभग 25 युवाओं को ट्रेनिंग दे चुके हैं। पिछले साल आर्मी भर्ती में 6 युवा फिजिकल टेस्ट पास कर चुके थे । वहीं मनौद की भीमेश्वरी भिलाई एकेडमी में चयनित हो चुकी है। हर्षा का भी चयन हुआ है।