गोंडवाना गोंड़ महासभा परिक्षेत्र रेहची का एक दिवसीय सम्मेलन गौरैया धाम चौरेल में रविवार को सम्पन्न
चौरेल:- गोंडवाना गोंड़ महासभा परिक्षेत्र रेहची का एक दिवसीय सम्मेलन गौरैया धाम चौरेल में रविवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें 23 गांव से सामाजिक महिला पुरूष की सहभागिता रही। आज रेहची परिक्षेत्र के नये पदाधिकारियों का चुनाव भी हुआ जिसमें अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ठाकुर ग्राम परना उपाध्यक्ष प्रीतम ठाकुर कुरदी महिला उपाध्यक्ष नंदनी नेताम परसतराई सचिव हेमंत तारम कोषाध्यक्ष ईलाराम ठाकुर कुरदी आडिटर शंकर ठाकुर महिला प्रभाग से अध्यक्ष गायत्री नेताम परसतराई उपाध्यक्ष राजेश्वरी ठाकुर कुरदी व युवा प्रभाग से अध्यक्ष छबिलाल कोर्राम ग्राम डुंडेरा उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर सनौद से चुने गए।इस कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में जिला से श्री प्रेमलाल कुंजाम जी अध्यक्ष जिला गोंडवाना बालोद व श्री गैंदालाल खुरश्याम जी सचिव जिला गोंडवाना व तहसील गुण्डरदेही से अध्यक्ष श्री लो दिलीप मंडावी जी सचिव श्री टिकेंद्र कुमार कोर्राम जी कोषाध्यक्ष श्री सेवंत कुमार ठाकुर जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि पूर्व अध्यक्ष श्री बल्दू राम कतलम जी ( से नि नायब सूबेदार ) श्री फिरतु राम ठाकुर ( से नि तहसीलदार) श्री सुखदेव राम कोर्राम ( से नि प्राचार्य) श्री भीखम मंडावी जी श्री दुर्गा प्रसाद मंडावी जी श्री चोवाराम ठाकुर जी श्रीमती गायत्री ठाकुर जी श्रीमती कलेन्द्री बाई कोर्राम जी व आदिवासी युवा छात्र संगठन से चेतन आनंद ठाकुर टिकेन्दर वर्षा ठाकुर शबनम ठाकुर चंद्रकला ठाकुर प्रियंका की गरिमा मयी उपस्थिति रही।रेहची परिक्षेत्र के चिचलगोंदी नवागांव चंदनबिरही खेरूद सनौद खुंटेरी धनगांव नवागांव चौरेल कुरदी डुंडेरा परना परसतराई परसवानी टिकरी झींका रेहची खपरी कांदुल बासीन रौना कोटगांव कोड़ेवा के सामाजिक महिला पुरूष एवं बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही विभिन्न गांवों से आए बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री ईलाराम ठाकुर श्री प्रीतम ठाकुर श्री संतोष ठाकुर श्री सेवा राम ठाकुर एवं समाज के सभी वर्गों का सहयोग सराहनीय रहा चौरेल के महिला पुरूषों का सहयोग अति सराहनीय रहा।