अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की अवैध परिवहन करते 01आरोपी गिरफ्तार नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही
जप्त=(1) 12 किलो गांजा कीमती 120000(एक लाख बीस हज़ार रुपए) (2) TVS मोटर साइकल क्र.CG 06 GX 3044 कीमती 40000 रूपये घटनास्थल= ग्राम बोंदा के पास
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की सारंगढ़ से सरायपाली की ओर से सरायपाली के रास्ते एक TVS मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GX 3044 जिसमें एक व्यक्ती अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है जो सारंगढ़ रोड से सरायपाली की ओर आने वाले हैं कि सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ रवाना होकर ग्राम बोंदा के पास पहुंचकर घेराबंदी किए कुछ समय पश्चात सारंगढ़ की ओर से सरायपाली रोड की ओर से एक TVS मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति आते दिखा जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया उनका नाम पता पुछने पर चालक ने अपना नाम (1) वाहिद खान पिता हामिद खान उम्र 35 साल साकिन ताजनगर थाना सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया तथा उसकी तलाशी ली गई तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 12 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा का होना पाया जिनसे पूछताछ करने पर गांजा को सारंगढ़ की ओर से लाना और बिक्री हेतू सरायपाली लाना बताया जिनके कब्जे से(1) 12 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 120,000 रूपये (2) TVS मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GX 3044 कीमती 40000 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(b) ndps act का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 84/23, धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा जाना हैं संपूर्ण कार्यवाही मे एएसआई डोमनलाल नागवंशी प्रधान आरक्षक डोलामड़ी भोई आरक्षक योगेंद्र दुबे, मदन सेठ नवीन ध्रुव, प्रकाश साहु, मानवेंद्र ढीढ़ी, योगेंद्र बंजारे, कमल जांगड़े व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।
हेमसागर यादव जी की ख़बर