इस बार नवरात्र की पंचमी तक तेज गर्मी व उमस से मिलेगी राहत
इस दौरान बालोद तहसील में 5.4 मिमी, गुरूर में 5 मिमी, गुंडरदेही में 5.3 मिमी, डौंडी में 12.8 मिमी, डौंडी लोहारा में 6.7 मिमी, अर्जुन्दा में 3.8 मिमी बादल बरसे। 2018 से लेकर 2022 तक यानी 5 साल मार्च के रिकॉर्ड पर गौर करें तो जब भी बारिश हुई, दिन का पारा यानी अधिकतम तापमान 36 डिग्री से कम ही रहा। सिर्फ 2022 में पारा 38 डिग्री तक पहुंचा था, तब बारिश नहीं हुई थी।
इस बार भी मौसम विभाग का अनुमान है कि नवरात्र की पंचमी तक यानी 26 मार्च तक मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा, हालांकि धूप खिलेगी, गर्मी भी बढ़ेगी लेकिन पारा 36 डिग्री से कम रहने के आसार है। वजह यह है कि 24 मार्च के आसपास मौसम में बदलाव के लिए एक सिस्टम बनने की संभावना है।