हंगर फ्री बिलासपुर ने यात्रियों के साथ मनाई होली
होली के अवसर सभी होटल ठेले खोमचे आदि बंद होने के कारण आकस्मिक यात्रा करने वाले रेल यात्री बहुत प्रभावित होते है जिनके लिए प्रति वर्ष हंगर फ्री बिलासपुर लगातार 3 दिवसीय भोजन सेवा चलाती है इस बार भी यह सेवा दी गई - संस्था के सहयोगी आक्सीजन मेन राजेश खरे जी ने बताया कि आने वाले वाली यात्रियों को अबीर गुलाल लगा पूड़ी सब्जी व मिष्ठान का वितरण किया गया इस नेक कार्य में रेखा आहूजा , चंदर मंगतानी , मनोज सरवानी , नवीन पंजवानी (रामा वैली) , विकास अग्रवाल , लक्की घई , महेंद्र माखीजा , ज्योति चंद्राकर , जीतेश दिव्य , डा गोपाल कविता मोटवानी , शशि भारती , दिलीप वाधवानी , लखन जय वाधवानी , सुनील हरियानी, रूपेश जेठवा , रुही हरियानी , इंदिरा पंजवानी , सुनील आडवाणी , प्रियंका राजेश खरे तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सहयोग रहा।