भारत ने विश्व को काल गणना का एक अद्वितीय सिद्धांत प्रदान किया है : डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और राष्ट्रगान के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत किया,पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने सभी को हिन्दू नववर्ष तथा नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि भारत ने विश्व को काल गणना का एक अद्वितीय सिद्धांत प्रदान किया है।आज ही के दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की संरचना के साथ-साथ काल चक्र का निर्धारण तथा ग्रहों और उपग्रहों की गति का भी निर्धारण किया था।हिन्दू नव वर्ष हिंदुओं की एकता और अंखडता का प्रतीक है।सही मायने में हमें हिंदू नववर्ष को ही मनाना चाहिए क्योंकि प्राकृतिक रूप से एवं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है।विशेष रूप से लवकुश देशमुख, सीए मनीष श्रीवास,प्रांजल भारद्वाज,प्रखर भारद्वाज,आयुष सेन,टोकेश कोठारी,हितेंद्र साहू व अन्य युवा उपस्थित थे।