नजूल विभाग हुआ बेसहारा, पात्र हितग्राहियों को भी अभी तक नही दिया गया पट्टा, सहारा देने लाठी (बैसाखी) भेंट करने पहुंचे जनता कांग्रेस जोगी राजनंदगांव शहर जिलाध्यक्ष शमसूल आलम

नजूल विभाग हुआ बेसहारा, पात्र हितग्राहियों को भी अभी तक नही दिया गया पट्टा, सहारा देने लाठी (बैसाखी) भेंट करने पहुंचे जनता कांग्रेस जोगी राजनंदगांव शहर जिलाध्यक्ष शमसूल आलम

नजूल विभाग हुआ बेसहारा, पात्र हितग्राहियों को भी अभी तक नही दिया गया पट्टा, सहारा देने लाठी (बैसाखी) भेंट करने पहुंचे जनता कांग्रेस जोगी राजनंदगांव शहर जिलाध्यक्ष शमसूल आलम

नजूल विभाग हुआ बेसहारा, पात्र हितग्राहियों को भी अभी तक नही दिया गया पट्टा, सहारा देने लाठी (बैसाखी) भेंट करने पहुंचे जनता कांग्रेस जोगी राजनंदगांव शहर जिलाध्यक्ष शमसूल आलम


कुछ दिनों पूर्व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने के बाद भी तीन सप्ताह तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करने से आक्रोशित वार्डवासियों द्वारा जनता कांग्रेस जोगी जिलाध्यक्ष शमशुल आलम के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नजूल विभाग मुर्दाबाद व वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें उनका वादा याद दिलाया गया तथा कार्यवाही नहीं करने के विरोध में नजूल विभाग को बेसहारा होने का एहसास दिलाते हुए लकड़ी (बैशाखी) भेंट किया गया। जिलाध्यक्ष शमशुल आलम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रत्येक हितग्राही को पट्टा देने का वादा किया था, पर आज आवेदन देने के बाद भी हितग्राही पट्टे से वंचित हैं। हितग्राही झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर है जिसके चलते उन्हें बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है और साथ ही उन्हें जलभराव, गंदगी, पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सरकार को अपना वादा पूरा करना होगा। मांग पूरी नहीं हुई तो जोगी कांग्रेस हितग्राहियों की समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ ,युवा शहर जिलाध्यक्ष बिलाल सोलिन खान,जिला सचिव संदीप मंडले,धनेंद्र मंडले, रोहन खरे, प्रेम सिन्हा,सोहन भरती,गुलशन मंडले वार्डवासियों में मुख्य रूप से ,चंदू लाल साहू,राजकुमारी सिन्हा,रेखा देवांगन ,आदि 50 की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3