श्री ब्रह्मवैवर्त पुराण कथा के अवसर पर जामडी पाटेश्वर धाम में होगा 99 वां विष्णु महायज्ञ श्री शंकराचार्य जी करेंगे कथा,,
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामडी पाटेश्वर धाम में गुरुदेव राज योगी बाबा के पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले श्री ब्रह्म वैवर्त पुराण कथा की प्रचार यात्रा आज लगातार पांचवें दिन बलौदा बाजार क्षेत्र के विभिन्न नगर ग्राम पहुची जिसमे पठारीडीह,सीसदेवरी ,गोढ़ा, गिररा, कोदवा, संडी, जरवे, होते हुए स्वयंभू शिवलिंग मंदिर जारा पहुंची जारा में जमीन की खुदाई से सिद्धेश्वर भगवान शिव का प्राकट्य हुआ है जहां पर संत श्री राम बालक दास जी ने भगवान शिव की भक्तों के साथ पूजा अर्चना की तत्पश्चात यात्रा पलारी, सकरी, रिसदा ,ठेलकी और बलोदा बाजार पहुंची जहां पर समस्त क्षेत्रवासियों ने संत श्री का स्वागत किया और श्री जामडी पाटेश्वर धाम में होने वाले ब्रह्मवैवर्त पुराण कथा में बहुत से भक्त परिवार ने यजमान बनने का संकल्प लिया यह यात्रा कल भाटापारा क्षेत्र में सुबह 10:00 बजे मोहतरा ,10:30 डमरु 11:00 नयापारा , 12:00 बजे सोनाडीह , 1:00 बजे करमदा 1:30 बजे रवान , 2:00 बजे मलदी 3:00 बजे अर्जुनी , 4:00 बजे कोदवा , 5:00 मोपका ,6:00 कडार , 7:00 बजे सिंगारपुर 8:00 बजे जरहागांवगांव में पहुंचेगी जहां पर गोष्ठी और बैठकों का आयोजन कर समस्त प्रदेशवासियों को कथा से जोड़ा जाएगा ज्ञात हो कि ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ब्रह्मवैवर्त पुराण की कथा 7 दिन तक श्री जामडी पाटेश्वर धाम में करेंगे जिसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रदेश वासी और देशवासियों को आने का निमंत्रण संत श्री राम बालक दास जी ने दिया।