प्राथमिक शाला कुआगोंदी में पांचवी कक्षा के बच्चों को दी गई विदाई

प्राथमिक शाला कुआगोंदी में पांचवी कक्षा के बच्चों को दी गई विदाई

प्राथमिक शाला कुआगोंदी में पांचवी कक्षा के बच्चों को दी गई विदाई

प्राथमिक शाला कुआगोंदी में पांचवी कक्षा के बच्चों को दी गई विदाई


बालोद जिला के आदिवासी विकास खंड के वनांचल क्षेत्र में स्थित प्राथमिक शाला कुआगोंदी में कक्षा पांचवी के बच्चों को कक्षा 1 से लेकर चौथी के बच्चों एवं शिक्षकों के संयोजकत्व में ससम्मान पांचवीं के विद्यार्थियों को बिदाई दी गई। इस कार्यक्रम संस्था प्रधान पाठक लेखिन साहू अपने भाव को पल्लवित करते हुए नए नित आयाम लेकर हमेशा अपने सत पथ पर चलने की नसीहत दी, जो समाज की दिशा एवं दशा को सुधारने में अहम भूमिका सकें जो कि विद्यार्थी जीवन में ही संभव होता है । आने वाले निकट भविष्य में काम आए सकें ऐसे काम करना है और अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन हो । साथ ही सहायक शिक्षक मंजुलता श्रवण ने बच्चों को पढ़-लिखकर एक अच्छा इंसान बनने तथा नई ऊंचाई को छूने लेने बधाईयां एवं शुभ- आशीष प्रदान करते हुए नैतिक मूल्यों को समझें और ईमानदारी से सद्कर्म करते रहने को प्रेरित किया गया । बच्चों को किसी भी प्रकार नशा से दूर रहने की सलाह दी गई और ये भी कहा नशा नाश का जड़ है भाई इसी में तो सारे रोग समाई तथा अपने परिवार को भी इन सबसे दूर रखने का सलाह दिया गया । चौथी के बच्चों के द्वारा मंच का संचालन बहुत ही सार्थक ढंग से करने में सफल रहे और अपने बड़े भैया दीदी को हमें ना भूलने की याद दिलाई । बड़ों के सहयोग से जो हमें प्रेम और स्नेह मिला अविस्मरणीय पल होगा इस तरह से संस्था के शिक्षक गण एवं कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने एक सुंदर सा उपहार भेंट कर सभी बच्चों को शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए विदाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3