माता की पालकी को कंधे में उठाकर धर्मप्रेमियों ने कराया नगर भ्रमण

माता की पालकी को कंधे में उठाकर धर्मप्रेमियों ने कराया नगर भ्रमण

माता की पालकी को कंधे में उठाकर धर्मप्रेमियों ने कराया नगर भ्रमण

माता की पालकी को कंधे में उठाकर धर्मप्रेमियों ने कराया नगर भ्रमण


छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के सत्तीचौरा में स्तिथ माँ दुर्गा मंदिर के 13 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर दिनाँक 26 मार्च पंचमी के दिन बाजे, गाजे, झांकी, घोड़ी, बग्गी, आतिशबाजी के साथ माता जी को पालकी में बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया, जिसमें विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध जस झांकी मंडली द्वारा आकर्षित झांकी की प्रस्तुति ने धूम मचा दी..
    
समिति के योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर के 13वे वार्षिक उत्सव एवं चैत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर पूरे 5वे दिवस माता जी की ऐतहासिक पालकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें इस वर्ष विभिन्न बैंड बाजों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गयी, पूर्व में प्रिंट एवं सोशल मीडिया में लोगो को सूचना मिलने से भारी मात्रा में महिलाएं पुरुष, युवा, युवतियां बच्चे शामिल हुए.
    

माता जी की पालकी यात्रा सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर गंजपारा से शनिचरी बाजार, गांधी चौक, मोती काम्प्लेक्स, इंदिरा मार्किट, फरिश्ता काम्प्लेक्स, गुजराती धर्मशाला, तमेरपारा कंकालिन चौक, चंडी चौक, शिवपारा सिद्धार्थ नगर से होते हुए माँ दुर्गा मंदिर पहुँची..
     
शोभायात्रा में माता जी की पालकी के साथ साथ, श्री माता जी की चलित झांकी, साई कृपा धुमाल पार्टी, न्यू राष्ट्रीय बैंड पार्टी, देव डीजे, जस झांकी, घोड़ी, बग्गी साथ साथ रही, 
    

शोभायात्रा सँध्या 5 बजे मां दुर्गा मंदिर से प्रारंभ की गयी जिसमें सबसे पहले माता के दरबार के सामने सभी बाजा ग्रुप ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी फिर शोभायात्रा प्रारंभ हुई.
     
शोभायात्रा में शहर में अलग अलग स्थानों में विभिन्न समाज, राजनीतिक दल, धार्मिक संगठन के लोगों ने पालकी का भव्य स्वागत किया जिसमें माहेश्वरी समाज, ब्राम्हण समाज, सिंधी समाज, गुजराती समाज, महाराष्ट्र मंडल,  सीताराम मन्दिर समिति, चंडी मंदिर समिति, सिद्धार्थ नगर समित्ति,  सिद्धि विनायक सेवा समिति, ने शोभायात्रा के विभिन्न स्थानों में शरबत, पोहा, बिस्किट, फल, पानी, स्वल्पाहार, फलाहार, गुल्फ़ी, आइसक्रीम आदि सामाग्री का वितरण किया साथ ही साथ फूलों की वर्षा, आतिशबाजी के साथ माता जी की पालकी का पूरे नगर में स्वागत किया गया..

दादी राणी सती जी का मंगलपाठ

समिति के ईशान शर्मा मोनू ने बताया कि चैत्र नवरात्र पर्व एवं 13 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर 7वे दिवस श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में दिनाँक 28 मार्च को दोपहर 2 बजे से दादी राणी सती जी का मंगलपाठ का आयोजन किया गया है, 
    
मंगलपाथ में सुंदर एवं मधुर गीतों के साथ प्रसिद्ध भजन सम्राट मनोज शर्मा रायपुर अपनी प्रस्तुति देंगे, पाठ में महिलाएं लाल पीली या चुनरी वाली साड़ी पहनकर आएंगे..
     
शोभायात्रा में विशेष रुप से अरुण वोरा (मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन) राजेन्द्र साहू, प्रदेश मंत्री कांग्रेस कमेटी, धीरज बाकलीवाल (महापौर) डॉ मानसी गुलाटी, पायल जैन, गोपाल शर्मा, नवल अग्रवाल, अशोक राठी, दीपक चावड़ा, अजय शर्मा, सतीश कश्यप, आशुतोष सिंह, राजेश शर्मा, बसन्त शर्मा, विजय मनहरे, महेश टावरी, मनोज भूतड़ा, नरेंद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अजय मिश्रा, ऋषभ जैन, कुलेश्वर साहू, मनोज गुप्ता, राहुल शर्मा, पिंकी गुप्ता, शिशु शुक्ला, ईशान शर्मा, प्रकाश शर्मा, मनीष शर्मा, आशीष मेश्राम, मोहित पुरोहित, ऋषि गुप्ता, गौरव शर्मा, दीपक धर्मगुढी, रवि राजपूत, एवं समित्ति के सदस्य और हाजरों धर्मप्रेमी उपस्थित थे..

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3