धर्मेन्द्र कुमार श्रवण को दैनिक भास्कर अंचल सम्मान से नवाजा गया

धर्मेन्द्र कुमार श्रवण को दैनिक भास्कर अंचल सम्मान से नवाजा गया

धर्मेन्द्र कुमार श्रवण को दैनिक भास्कर अंचल सम्मान से नवाजा गया

धर्मेन्द्र कुमार श्रवण को दैनिक भास्कर अंचल सम्मान से नवाजा गया 


जिला स्तरीय दैनिक भास्कर न्यूज़ एजेंसी के संयोजकत्व में जिला के ख्याति प्राप्त अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले उत्कृष्ट शैक्षिक सह शैक्षिक साहित्यिक,सामाजिक, न्यायिक, धार्मिक,राजनैतिक, अध्यात्मिक, सांस्कृतिक, चिकित्सा,शारीरिक खेलकूद एवं अन्य विधा में महारत हासिल करने वाले के प्रतिष्ठित विभूतियों को दैनिक भास्कर अंचल सम्मान २०२३ से सम्मानित किया गया जो बालोद जिला इकाई के लिए सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य है ‌। विभिन्न क्षेत्रों में अपने जीवन काल में बड़े ही लगन और मेहनत के साथ उपलब्धि शिरकत किये हैं ऐसे महान कार्य करने वाले को दैनिक भास्कर टीम के संपादक बृजेश पांडेय एवं पी नारायण कृष्ण मुर्ति के आयोजकत्व में २५ मार्च को तांदुला पुल के पास प्राकृतिक परिवेश से आच्छादित सुहावना मौसम में एक शानदार स्थल बालाजी लीला रिसोर्ट बालोद में उपस्थित मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया महिला एवं बाल विकास कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री पुरस्कार नामित सम्मानीय  डोमार सिंह कुंवर एवं अन्य सम्मानीय अतिथियों के करकमलों के द्वारा ६७ ऊर्जावान प्रतिभाओं को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अंलकृत किया गया। जो कि जिला के लिए अविस्मरणीय पल है । 

ऐसे ही बालोद जिला के महान शख्सियत शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में अलख जगाने वाले आदिवासी विकास खंड डौंडी से वनांचल में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी के गणित के व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार श्रवण को अतुलनीय योगदान व सह-शैक्षिक गतिविधियों में उल्लेखनीय उत्कृष्ट कार्य अपने शिक्षकीय जीवन कार्य काल में किये हैं । उन्हें इस उत्कृष्टता के क्षेत्र में माननीय मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया एवं सम्मानीय अतिथियों के करकमलों द्वारा दैनिक भास्कर अंचल सम्मान २०२३ से नवाजा गया। बता दें कि शिक्षा सत्र २०२२-२३ में शिक्षक दिवस के स्वर्णिम बेला पर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षाश्री पुरस्कार से अलंकृत भी हुए हैं साथ ही राज्य स्तरीय लोक युवा महोत्सव रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला को ही नहीं बल्कि जिला को गौरवान्वित करने में कामयाबी सहित शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, अध्यात्मिक, शारीरिक खेलकूद , धार्मिक, राजनैतिक, अध्यात्मिक एवं अन्य विधाओंं में सम्मान प्राप्त कर चुके हैं । इन्हें इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्रीमती एस जॉनसन एवं शाला परिवार के समस्त शिक्षक गण, शाला विकास समिति, विकास खंड शिक्षा अधिकारी , शैक्षिक शिक्षकगण , नावेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन, शिक्षक कला साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन एवं साहित्यिक समाज ने हर्ष व्याप्त कर शुभकामनाएं संप्रेषित किये हैं ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3