बेमेतरा में 2 समुदाय के बीच हुई हिंसा के बाद विहिप ने छत्तीसगढ़ बंद करने का आह्वान किया था, जिसका असर प्रदेश समेत ब्लॉक मुख्यालय डोंडी में दिखने को मिला
डोंडी — बेमेतरा में 2 समुदाय के बीच हुई हिंसा के बाद विहिप ने छत्तीसगढ़ बंद करने का आह्वान किया था, जिसका असर प्रदेश समेत ब्लॉक मुख्यालय डोंडी में दिखने को मिला है। व्यापारियों ने आंशिक बंद का समर्थन करते 12:00 बजे तक, दुकानों में ताला लटका नजर आ रहा । साथ ही डोंडी ब्लॉक के युवा हिंदू संगठन बजरंग दल के शिवम सोनी,निखिल अग्रवाल,प्रिंस भारद्वाज नीलेश वैष्णव ,अतुल ताराम ,आकाश बोरकर ,निखिल गेडाम ,दुष्यंत साहू ,रॉबिन चौहान , ,नितीश अग्रवाल ,सहित युवाओं द्वारा नगर के मुख्य मार्ग पर रैली निकालकर आक्रोश दिखाया। इस घटना के बाद सभी विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकताओं में काफी आक्रोश है। जिसका बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने भी समर्थन किया है। ।जानकारी के अनुसार, डोंडी में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बंद करवाने के लिए निकले, जिनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी भी शामिल रहे। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं।बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद ने छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में बीते दिनों एक विशेष वर्ग की ओर से की गई हत्या को लेकर मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद ने आज 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।
इस दौरान प्रदेश में जगह-जगह चक्काजाम किया जा रहा है। सभी व्यापारियों से दुकानें बंद कराई जा रही है। बाजार बंद रखने के लिए व्यावसायियों से अनुरोध किया गया। डोंडी में दुकान, बाजार सब पूरी तरह से बंद है। लोगों ने स्वयं बंद का समर्थन किया है। छोटे बड़े व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं। डोंडी थाना प्रभारी कैलाश मराई ने मोर्चा संभाला। तनाव की स्थिति न बने इस को देखते हुए मुख्यालय में पुलिस बल तैनात किया गया है थाना प्रभारी सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। डोंडी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुस्त ड्यूटी निभाई।
श्री ओम गोलछा जी की खबर