नगर समेत अंचल में गुरुवार रात मौसम में अचानक आए बदलाव ने जमकर तबाही मचाई

नगर समेत अंचल में गुरुवार रात मौसम में अचानक आए बदलाव ने जमकर तबाही मचाई

नगर समेत अंचल में गुरुवार रात मौसम में अचानक आए बदलाव ने जमकर तबाही मचाई

डौंडी: नगर समेत अंचल में गुरुवार रात मौसम में अचानक आए बदलाव ने जमकर तबाही मचाई


डौंडी: नगर समेत अंचल में गुरुवार रात मौसम में अचानक आए बदलाव ने जमकर तबाही मचाई। तेज हवा और बारिश से कई जगह पेड़ गिर गए। पेड़ बिजली तारों पर गिरने से बिजली गुल हो गई। गुरुवार रात को मौसम ने अचानक करवट बदली और देखते ही देखते तेज हवा चलने लगी एवं बारिश के चलते डौंडी और भर्रीटोला बिजली वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले कई गांव में जगह- जगह पेड़ गिरने से तार और पोल टूटने की घटना हुई है।

पेड़ गिरने से मरकाटोला (पिच्चेटोला), कांडे, अडेझर, कोटागांव में तार टूटे गए। साथ ही पुतरवाही, आडेझर, शिकारीटोला, गंगोलीडीह, बोहारडीह में पोल टूट गए। इसके चलते गांवों में बिजली बंद हो गई। जिसके कारण लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी।

कई गांवों में दूसरे दिन शुक्रवार को भी बिजली नहीं आई। वहीं बिजली कंपनी टूटे पोल को बदलवा रहे हैं। डौंडी के कनिष्ठ अभियंता विशाल सिंह ने बताया कि ठेकेदार की टीम के द्वारा गांवों में पोल खड़ा करने का काम किया जा रहा है। आने वाले 2 दिनों में व्यवस्था ठीक कर लिया जाएगा। साथ ही सेक्शन को काटकर बाकी लाइन चालू कर दी गई है।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3