पंजाब सिंध बैंक में ग्रहको को करना पड़ रहा है असुविधा का सामना..! अधिकारी कर रहे मनमानी...!

पंजाब सिंध बैंक में ग्रहको को करना पड़ रहा है असुविधा का सामना..! अधिकारी कर रहे मनमानी...!

पंजाब सिंध बैंक में ग्रहको को करना पड़ रहा है असुविधा का सामना..! अधिकारी कर रहे मनमानी...!

पंजाब सिंध बैंक में ग्रहको को करना पड़ रहा है असुविधा का सामना..! अधिकारी कर रहे मनमानी...!

दल्ली राजहरा- दल्ली राजहरा में इस्थित पंजाब सिंध बैंक के ग्राहकों को कोई सुविधा नही मिल रही है और ग्रहको से कर्मचारी द्वारा सीधे मु तक बात नही किया जाता है! जानकारी अनुसार अगर आप बड़े खातेदार है तो आप सीधे अंदर से ही पूरा काम हो जाएगा और अगर आप छोटे खातेदार है तो फिर आपको अपना काम कराने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ेगा साथ ही सवाल करने पर बहुत कुछ सुना भी पड़ सकता है! दल्ली राजहरा का ये पहला बैंक है जहाँ 1 घंटे का लंच टाइम बोल कर बैंक बंद रहता है ग्राहक खड़े रहे तो भी गेट नही खोला जाता ! हाल में ही पंजाब सिंध बैंक के एक ग्राहक ने बताया कि उसे कुछ कैश की आवश्यकता थी लेकिन वो ग्राहक गेट में खड़ा रहा बहुत देर की लंच है बैंक का गेट बंद था कर के उसके बाद कैशियर ने कहा अभी थोड़ा इंतजार और करिये बड़े अधिकारी आएंगे तभी आपको पेमेंट मिल पायेगा कर के ऐसे में किसी को अर्जेंट काम के लिए  कैश चाइए रहेगा तो सिंध बैंक के कर्मचारी के इंतजार में ही काम खराब हो जाएगा ! दल्ली राजहरा के किसी भी बैंक में लंच बोल कर  बैंक बन्द नही किया जाता है लेकिन सिंध बैंक द्वारा रोज लंच के नाम से बैंक का गेट बंद कर दिया जाता है | अधिकारियों की मनमानी के कारण ग्राहक को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है | पंजाब सिंध बैंक का पूरे शहर में एक भी ATM नही है एक ATM था जो कि सालों से बंद है जिसे ग्रहको को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है लेकिन ग्रहको से क्या मतलब अधिकारियों को ! अधिकारी मस्त ग्राहक पस्त की इस्थिति है दल्ली राजहरा के पंजाब सिन्ध बैंक का है |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3