सोमवार को नगर पंंचायत चिखलाकसा में शिक्षक के घर से दिनदहाड़े 12 लाख के जेवरात व नकदी की चोरी
जयनारायण यादव डौंडी ब्लाॅक के रजही स्कूल में पदस्थ हैं। उनकी पत्नी ऋजु यादव आंगनवाड़ी में कार्यरत हैं। रोज सुबह स्कूल चले जाते हैं। दो बच्चे भिलाई व भाटापारा में पढ़ाई कर रहे हैं। घर पर दिन भर अकेले बुजुर्ग पिता रहते हैं। पिता रोज घर के बाहर बैठकर समय बिताते हैं।
सुबह तीन लोग सफेद रंग की स्कूटी में आए। बुर्जुग अर्जुन यादव से जयनारायण यादव की पुरानी जान पहचान होने का हवाला देते हुए कहा कि जयनारायण ने घर पर कुछ फाॅर्म को भरने के लिए बुलाया था। बुर्जुर्ग की आंखें कम दिखाई देती है। इसका फायदा चारों ने उठाया और अलमारी से 12 लाख के सोने व चांदी के जेवरात सहित नकदी 4000 रुपए को चोरी कर ले गया।