ग्राम बोकरामुडा खुर्द में हुआ रंगमंच का भूमि पूजन
ग्राम पंचायत बोकरामुडा खुर्द में रंगमंच का भूमि पूजन किया गया गांव के लोगों ने बहुत दिन से पंचायत में गुहार लगाया था कि रंगमंच की आवश्यकता है आज उसी रंगमंच की भूमि पूजन किया गया जनपद सभापति मंगलू राम ठाकुर ने बताया कि यह रंगमंच जनपद पंचायत 15 वे वित्त की राशि 160000 के कुछ लागत से रंगमंच का निर्माण कार्य किया जाएगा
भूमि पूजन में उपस्थित सभापति जनपद पंचायत बागबाहरा मंगलू राम ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि सहदेव मांझी, उपसरपंच गौतम नेताम, नाथूराम महानंद , पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव मांझी, भुवनेश्वर, जय राम, बलिराम, एवं गांव के समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।
श्री हेमसागर यादव जी की खबर