डौंडी: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के द्वारा 05 अप्रैल को स्थानीय रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया
जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों सहित किसान कांग्रेस बालोद जिला अध्यक्ष जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोराम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रतीराम कोसमा, संजीव चौधरी, जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा, जनपद उपाध्यक्ष पुनीत सेन, जनपद सदस्य हेमबती कुलदीप, कोमलेंद्र चंद्राकर, कैलाश राजपूत सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित हुए ।
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष जागृत सोनकर ने वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आम जनता की आवाज को बुलंद करने, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ किए जा रहे अन्याय और राजनैतिक षडयंत्र के बारे में बताया कि किस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर प्रमुख विपक्षी दल के सबसे प्रभावशाली नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने, उनका निवास खाली करवाने उनके खिलाफ मानहानि के छोटे से मामले में कार्यवाही करवाकर अपने खास मित्र अडानी के घोटालों को उजागर होने से बचाने के लिए किया जा रहा है । जिसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करते है ।
चर्चा के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोराम ने बताया कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करने वाली पार्टी है, जिस प्रकार का कृत्य भाजपा की केंद्र सरकार कर रही है वैसी कार्यप्रणाली का इस्तेमाल हमारे द्वारा आज तक ना पहले किया गया है और ना ही आगे कभी किया जाएगा । हम अपनी लड़ाई लोकतांत्रिक और कानून के दायरे में रहकर करेंगे, इसी कड़ी में पूरे प्रदेश सहित पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के माध्यम से अपनी आवाज और केंद्र सरकार के कुकर्मों को उजागर किया जाएगा, आमजनता के सामने आडानी को मदद कर देश को बर्बाद करने की सभी साजिशों का पर्दाफाश किया जाएगा ।
जनपद उपाध्यक्ष पुनीत सेन ने कहा कि अपने भाषण में कही पर भी राहुल गांधी ने नहीं कहा है कि सारे मोदी चोर है, उन्होंने किसी समुदाय को निशाना नही बनाया था, उन्होंने तो देश की आमजनता के पैसे को लेकर रफूचक्कर होने वाले ललित मोदी और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों के नरेंद्र मोदी के साथ क्या संबंध है? इस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए बयान दिया था किंतु इसे एक समुदाय से जोड़कर दुष्प्रचार कर जो कार्यवाही वर्तमान में की गई हैं उसका मुंहतोड़ जवाब आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी और देश की आमजनता देने को प्रतिबद्ध है
उपस्थित सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से कहा कि आज की प्रेस वार्ता में आमजनता के सामने भाजपा के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, चंद पूंजीपतियों का समर्थन करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने की कवायद को उजागर करने की अपील पत्रकारों से को गई जिसमे कुछ बिंदुओं पर ध्यानाकर्षित करवाया कि 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी द्वारा चुनावी भाषण दिया गया, जिसपर मात्र तीन दिन बाद 16 अप्रैल को बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने गुजरात के सूरत में शिकायत दर्ज करवाई । 07 मार्च 2022 को शिकायतकर्ता ने गुजरात उच्च न्यायालय में शिकायत पर रोक लगाने की मांग की जिस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी, इसके ठीक ग्यारह माह बाद 07 फरवरी 2023 को लोकसभा में अडानी और पीएम मोदी के रिश्तों पर सवाल उठाते हुए प्रश्न किया तो 16 फरवरी को एक बार फिर से शिकायतकर्ता ने अपने अनुरोध को वापस लेते हुए मानहानि के मामले की सुनवाई फिर से मांग की, जिसपर 27 फरवरी को निचली अदालत में सुनवाई शुरू भी हो गई और एक माह से भी कम समय में 23 मार्च को ट्रायल कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए अधिकतम 2 साल की सजा सुना दी और इससे भी आश्चर्यजनक बात ये हुई कि अगले ही दिन लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया । इस प्रकार की कार्यप्रणाली सीधा सीधा इशारा करती है कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर भाजपा विपक्ष और आमजनता की आवाज को दबाना चाह रही है ।
श्री ओम गोलछा जी की खबर