बलवा एवं हत्या के प्रयास के सभी आरोपी गिरफ्तार

बलवा एवं हत्या के प्रयास के सभी आरोपी गिरफ्तार

बलवा एवं हत्या के प्रयास के सभी आरोपी गिरफ्तार

बलवा एवं हत्या के प्रयास के सभी आरोपी गिरफ्तार

 मुख्य आरोपी मनबोध यादव से धारदार चाकू जप्त


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी- राजेंद्र साहू पिता लालू साहू उम्र 26 वर्ष निवासी लाखागढ़ पिथौरा ने दिनांक 30/3/23 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की बार चौक पिथौरा के पास खेल मैदान में डीजे पर डांस करने की वादविवाद पर आरोपी मनबोध यादव पिता भगवान सिंह यादव उम्र 28 वर्ष निवासी रानी सागरपारा पिथौरा 2 राजेंद्र सिंह पिता राणा सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी टप्पा सेवइयां 3 रवि यादव पिता रामलाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 पिथौरा 4 पप्पू प्रजापति पिता मुद्रिका उम्र 24 वर्ष निवासी रानी सागरपारा पिथौरा 5 राजा चौधरी पिता रामदुलार उम्र 20 वर्षनिवासी रानी सागरपारा 6 राहुल निर्मलकर पिता कृष्ण कुमार निर्मलकर उम्र 23 वर्ष 7 अभय यादव पिता मंगलू यादव उम्र 19 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती पारा 8 विकास यादव पिता मनीराम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती पारा 9नरेंद्र डोंगरे पिता भगवानों डोंगरे उम्र 19 वर्ष महलपारा पिथौरा द्वारा डीजे में नाचने की बात को लेकर विवाद पर आहत सुमित शर्मा पिता घनश्याम शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी लाखागढ के सीना एवं पेट में चाकू से 02बार प्राणघातक हमला किए हैं जिस से सुमित शर्मा गंभीर रूप से घायल है और उसके अन्य साथी उत्तम ध्रुव जनक डनसेना को भी चोट लगा है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 77/23 धारा 147 148 149 307 भादवि काअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और घटना के संपूर्ण हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । 

जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह(IPS) द्वारा टीम गठित कर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरिपुंजे के निर्देशन में एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेम साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना पिथौरा से टीम गठित कर निरीक्षक शिवानंद तिवारी के नेतृत्व में सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण साहू .प्रधान आरक्षक मुकेश साहू. वृंदावन भोई. आरक्षक उमेश साहू. शैलेश ठाकुर .मिहिर बीसी. ठाकुर राम पटेल .महेंद्र यादव .टोमन साहू. साइबर सेल से देव कोसरिया की सराहनीय भूमिका रही



हेमसागर यादव जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3