बागबाहरा नगर के जवाहर चौंक केनरा बैंक के पास परमपूज्य श्रीबसन्त महाराजजी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का आयोजन

बागबाहरा नगर के जवाहर चौंक केनरा बैंक के पास परमपूज्य श्रीबसन्त महाराजजी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का आयोजन

बागबाहरा नगर के जवाहर चौंक केनरा बैंक के पास परमपूज्य श्रीबसन्त महाराजजी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का आयोजन

बागबाहरा नगर के जवाहर चौंक केनरा बैंक के पास परमपूज्य श्रीबसन्त महाराजजी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का आयोजन 


अपने- अपने गाँव- मुहल्ले वासियों के सुख- शान्ति की कामना के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इस समय जगह- जगह श्रीमद्भागवत पुराण कथा, श्रीशिव पुराण कथा, श्रीरामचरित मानस की कथा का आयोजन समय समय पर किया जाता है। इसी तारतम्य में हमारे वार्ड, मुहल्ले समेत समस्त क्षेत्रवासियों की सुख- शान्ति व दिवंगत स्वजनों की आत्मा की सुख शान्ति की कामना के साथ बागबाहरा नगर के जवाहर चौंक केनरा बैंक के पास नगर के सुप्रसिद्ध कथावाचक नगर पुरोहित परमपूज्य श्रीबसन्त महाराजजी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर्गत भागवत ज्ञान की सरिता बहाने का एक छोटा सा भागीरथी प्रयास वार्ड की धर्मप्रेमी माताओं- बहनों द्वारा धर्मप्रेमी वार्ड वासियों को साथ लेकर क्षेत्र के धर्मप्रेमियों के लिए किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस कलशयात्रा में वार्डवासी महिलाओं व बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया व वार्ड के मुख्यमार्ग में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसे देख सभी गदगद हो गये

             
नगरवासी समस्त धर्मप्रेमी सज्जनों से निवेदन है कि 02 अप्रैल से 09 अप्रैल तक हमारे क्षेत्र में प्रवाहित हो रही इस ज्ञान गंगा में गोते लगा पुण्यलाभ अर्जित करें। 
            

हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3