शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा पिछले कई सालों से केवल कागजों पर ही लग रहे थे, वो अब हकीकत में लगने जा रहे
शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा पिछले कई सालों से केवल कागजों पर ही लग रहे थे। शहर में चोरी की कई घटनाएं होने के बाद पुलिस प्रशासन जागा औैर अब शहर के चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं। शहर में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ अपराधियों की धरपकड़ व ट्रैफिक की निगरानी के लिए शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी हो गया था। शहर में जब चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है, तब चोरों को पकड़ने में यह कारगर साबित होगा।
शहर में मुख्य मार्ग के साथ चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने बीएसपी के द्वारा सीएसआर के मद से 20 लाख का चेक पुलिस अधीक्षक बालोद के नाम पर 4 अक्टूबर 2022 को दिया गया था। लेकिन पुलिस विभाग के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी करते 6 महीने बीत गया था। गौरतलब है कि जिले का सबसे बड़ा जनसंख्या वाला शहर होने के कारण मारपीट,चोरी लूट किडनैप व अन्य घटना होती है।
शहर के 5 स्थान फव्वारा चौक, थाना चौक, जैन भवन चौक मुख्य मार्ग स्टेट हाईवे गुप्ता चौक, पुराना बाजार वीर नारायण चौक पर कैमरा लगाया जा रहा है। कैमरा लगाने के बाद पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में आसानी होगी। शहर के सभी चौक-चौराहे और सड़कों पर कैमरा लगाए जाएंगे। इन कैमरों को कंट्रोल रुम से कनेक्ट किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक कई बार सड़क दुर्घटनाओं का सही कारण नहीं पता चल पाता है। कैमरों की मॉनिटरिंग से दुर्घटनाओं का सही कारण पता चल पाएगा। इससे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सही कदम उठाया जा सकेगा। वहीं चोरों को पकड़ने में भी मदद मिलेगी।