डॉ. प्रतीक उमरे ने कसारीडीह साई मंदिर के सामने बैठे भिक्षुओं को खाने की प्लेट एवं पानी की बोतल का वितरण किया
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा कसारीडीह साई मंदिर के सामने बैठे भिक्षुओं को खाने की प्लेट एवं पानी की बोतल वितरण किया गया।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि भिक्षुओं की कागज एवं पॉलीथिन में खाना खाने की जानकारी हुई थी,जिससे वो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो सकते है,इसलिए सभी भिक्षुओं को खाना खाने के लिए प्लेट एवं पानी बोतल वितरण किया गया है।