मंगलवार को शहर की यातायात को व्यवस्थित करने को लेकर ट्रक परिवहन संघ, राजहरा माइंस व व्यापारी संघ की बैठक
मंगलवार को शहर की यातायात को व्यवस्थित करने को लेकर ट्रक परिवहन संघ, राजहरा माइंस व व्यापारी संघ की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजहरा में हुई। नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा कर्ण कुमार उइके, यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में बैठक में कई निर्णय लिए गए। बैठक में मालवाहक वाहनों के लिए दल्लीराजहरा एवं बालोद यूनियन संचालित है।
जिसमें प्रतिदिन हजारों मालवाहक वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। जिसके आने एवं जाने का निश्चित रूट नहीं होने से चालक-परिचालक द्वारा गांव के छोटे-छोट रोड़ पर मालवाहक वाहनों को ले जाते हैं, जिससे ग्रामीण सड़कों की भार क्षमता कम होने से रोड़ खराब होने के साथ-साथ दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन के लिए परिवहन विभाग, यातायात बालोद एवं थाना राजहरा, डौंडी द्वारा सभी परिवहन संघ, राजहरा व्यापारी संघ एवं राजहरा माइंस का संयुक्त मीटिंग नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजहरा में हुई। बैठक के दौरान मार्ग व्यवस्था, रूकने का स्थान, पार्किंग व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई।
चालक व परिचालकों के रुकने का स्थान चिह्नांकित
भानु, कच्चे, खड़गांव से आने वाले मालवाहक वाहनों के लिए रूट चार्ट चिह्नांकित किया गया। साथ ही साथ चालक व परिचालकों के रुकने का स्थान चिह्नांकित किया गया। मालवाहक वाहन तय रूट के अतिरिक्त ग्रामीण सड़कों में वाहनों को नहीं ले जाने की समझाइश दिया जाएगा। बैठक में परिवहन विभाग से रवि ठाकुर, थाना प्रभारी डौण्डी उप निरीक्षक कैलाश मरई, विजयप्रताप सिंह, गुरविन्दर सिंह रंधावा, सुरेश सचदेवा, कांति हिडकों, संगिनी जैन, मनीष पथरिया, चरन सिंह, बालचंद कुरेटी, मन्नूलाल राणा उपस्थित रहे।