छत्तीसगढ़ में सत्ता परिर्वतन चाह रहे लोग: कमल कांत साहू
बालोद। आम आदमी पार्टी जिला बालोद का सदस्यता अभियान विधानसभा गुंडरदेही के अंतिम छोर पर स्थित पिनकापार गांव में भी प्रारंभ हुआ। जिला अध्यक्ष कमल कांत साहू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ने लगे हैं। उन्होने बताया कि बालोद जिले के हर गांव में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता तो हैं लेकिन इन पार्टियों के नेताओं की उदासीनता के चलते लोगों में मायूसी छाई हुई है। प्रदेश में समुचित विकास के लिए सत्ता परिवर्तन आवश्यक है इसलिए लोग चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की कट्टर देशभक्त, कट्टर ईमानदार सरकार बने। आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में एक तीसरे विकल्प के रूप में मजबूती से आगे बढ़ते देखा जा रहा है जिसकी प्रमुख वजह है केजरीवाल पर लोगों का दृढ़ विश्वास। आगामी विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की एक मजबूत लहर हर गांव में देखी जा सकती है। कांग्रेस और भाजपा को दरकिनार कर लोग अब तीसरे विकल्प की बाट जोह रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो शासन और प्रशासन की व्यवस्था दी है उससे छत्तीसगढ़ में हर गांव के युवा, बुजुर्ग फेसबुक यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत होते रहे हैं। लोगों का कहना है कि जैसे लोक कल्याणकारी कार्य दिल्ली की आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं वैसे ही सुव्यवस्थित शासन छत्तीसगढ़ में भी होना चाहिए। बेरोजगारी से परेशान प्रत्येक शिक्षित युवा आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बनी आम आदमी पार्टी से प्रभावित है। छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक बड़ा युवा वर्ग यह चाहता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में परिवर्तन हो। युवाओं का कहना है कि जो सत्ता भ्रष्टाचार की हो वह सत्ता बदलनी चाहिए। पिनकापार बाजार, विधानसभा गुण्डरदेही में तेजऊराम निर्मलकर, भूतपूर्व सरपंच, संबलपुर सहित अनेक ग्रामीण आम आदमी पार्टी में हुए शामिल। तेजऊराम ने कहा कि जैसी शासन व्यवस्था दिल्ली में है वैसे ही शासन अब छत्तीसगढ़ में भी होना चाहिए। आम आदमी पार्टी की सदस्यता अभियान में आप जिलाध्यक्ष कमल कांत साहू सहित विनय गुप्ता, बालकसिंह साहू, रमन कुमार साहू, सविता गजभिए, किरण साहू, हरप्रसाद निर्मलकर, रोहित साहू एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।